एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित : अनुसूचित जाति वर्ग के लिये संचालित बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के अतिरिक्त छोटे एवं लघु व्यवसायियों जैसे-ठेले, खोमचे, फेरी वाले, सड़क किनारे, सामान बेचने वाले, रिक्शा चलाकर गुजारा करने वाले, टेलर, छोटे हाॅटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर साइकिल मरम्मत, साईकिल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे-छोटे व्यवसायों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक जिले का निवासी हो, अनुसूचित जाति वर्ग का हो, आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। परिवार की वार्षिक आमदनी ग्रामीण क्षेत्र के लिये अधिकतम 40,500 तक एवं शहरी क्षेत्र के लिये 51,500 तक हो। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनांतर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जायेंगे। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति पश्चात जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा 10,000 रूपये अनुदान स्वरूप दिया जायेगा। आवेदन कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक-17 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर एवं जिले के सभी विकासखंडों, नगर पंचायत कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं लिये जायेंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते उप संचालक कृषि कार्यालय 18 सितम्बर तक बंद :  उप संचालक कृषि, कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मंे एक अधिकारी के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कार्यालय 16 सितम्बर से 18 सितम्बर 2020 तक अस्थायी रूप से बंद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति 26 सितम्बर तक :  एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 11 जून से 30 जून तक आमंत्रित किया गया था।
इन केन्द्रों द्वारा अंनतिम मूल्यांकन पत्रक जारी की गयी है। अनंतिम सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय सकरी एवं जनपद पंचायत तखतपुर के सूचना पटल में चस्पा की गई है। उक्त सूची में किसी भी आवेदिका को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे कार्यालयीन समय मंे 17 सितम्बर से 26 सितम्बर तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड क्रमांक 01 बजरंग नगर सकरी नगर पालिक निगम बिलासपुर में कर सकते है। शहरी क्षेेत्र के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद हेतु सकरी 7 एवं उस्लापुर 2 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्यकर्ता हेतु सैदा 2 एवं गोकुलपुर इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु बेलमुुंडी 2,  छतौना 2, चिचिरदा 1, लमेेर 2, परसदा 2, गोकुलपुर, कपसिया कला, गनियारी 6 एवं सागर 1 में आवेदन आमंत्रित किये गया था।

एनीमिया से बचाव, पोषण स्तर में सुधार के लिए आयोजित हो रही है गतिविधियां :  राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति के लिए जन जागरूकता हेतु प्रतिदिन अलग अलग की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान महिला स्व सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का पालन किया गया। समूह की महिलाओं के साथ महिलाओं तथा बच्चों में होने वाले एनीमिया से बचाव हेतु एनीमिया प्रबंधन के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। एनीमिया दूर करने हेतु सभी को जागरूक करते हुए रोकथाम के उपायों तथा लक्षणों से अवगत कराया गया। आयरन युक्त पोषक आहार जैसे अनाज, स्थानीय हरी सब्जियों का सेवन करने तथा आयरन फाॅलिक टेबलेट का उपयोग करने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया गया।  विगत 13 सितम्बर 2020 को कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय स्तर पर स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता, स्थानीय व्यंजन की प्रतियोगिता और किशोरी बालिकाओं गर्भवती और हमारी महिला हितग्राहियों के लिए रूचिकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों के घर गृहभेंट कर पोषण स्तर मंे सुधार लाने हेतु आवश्यक उपायों के बारे मंे जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 14 सितम्बर को कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गांव एवं आंगनबाड़ी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कृषक समूह की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कृषकों को पोषण आहार युक्त अनाज, दालों, सब्जियों के उत्पादन के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही कोविड-19 के दौरान रखे जाने वाले आवश्यक सावधानियों व नियमों के बारे बताया गया। चर्चा में विशेष रूप से किचन गार्डन के माध्यम से घरों में साग-सब्जी व फल उपजाने हेतु किसानों जागरूक किया गया।
कुपोषण दूर करने हेतु विभाग के साथ सहयोगी संस्था के रूप में वल्र्ड विजन इंडिया द्वारा भी जिले में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। यह संस्था जैविक कृषि हेतु विशेष रूप से प्रयास कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!