May 7, 2024

वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ डायल 112 की उपलब्धियाँ, आमजन के लिए बनी वरदान

बिलासपुर. वर्ष  2022 के दौरान विभिन्न कुल 678387 प्रकरणों में सहायता पहुँचाई गई। जिसमें मुख्यतः पुलिस सहायता संबधी प्रकरण, मेडिकल इमरजेंसी संबधी प्रकरण एवं आगजनी के प्रकरण शामिल है। इसके साथ ही 64381 रोड एक्सीडेंट के मामलों में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि डायल 112 द्वारा प्रसव पीड़ा से पीड़ित 31942 महिलाओं को सहायता पहुँचाई गई तथा इस दौरान 515 बच्चों का जन्म इमरजेंसी वाहन में हुआ। इसी प्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस करने वाली 367 महिलाओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाया गया। राह भटके हुए बुजुर्गों, बच्चों एवं महिलाओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया साथ ही डायल 112 द्वारा कुछ प्रकरणों में घायल तथा जंगलों से भटके वन्य प्राणियों गाय, हिरण, बंदर, अजगर एवं पैंगोलीन जैसे दुर्लभ जीव को रेस्क्यु किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान 241 प्रकरणों में आपातकालीन वाहन भेजा गया। 9178 आत्महत्या के प्रकरणों में व्यक्तियों को सहायता पहुँचाई गई, उन्हें आत्महत्या करने से रोका गया। इसमें टावर पर, पेड़ पर चढ़े, नदी में कूदे एवं कुएँ में कूदे व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें डायल 112 टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उनके प्राणों की रक्षा की गई। बच्चों से संबंधित 3717 प्रकरणों में आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराई गई। घर एवं अन्य  संस्थाओं में साँप निकलने की सूचना संबंधी 4692 प्रकरणों में सहायता भेजी गई एवं साँप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। आगजनी संबंधित घटनाओं के 9470 प्रकरणों में डायल 112 द्वारा सहायता उपलब्ध कराई गई। वर्ष 2020 से वर्तमान तक धान खरीदी अवधि में 6000 लोगों की सूचना पर धान खरीदी से संबंधित समस्या तात्कालिक रूप से संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ प्रभारी से योग आयोग के सदस्य ने की मुलाकात
Next post रेलवे, सेन्ट्रल हास्पिटल, बिलासपुर में शुक्रवार को निःशुल्क पेसमेकर जांच शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!