एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बर…


कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अगस्त को संपन्न :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अगस्त 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में माह सितम्बर 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये हैं। कार्यक्रम का प्रसारण 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रात्रि 7ः30 से 8ः00 बजे तक किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं उद्यान विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी।

विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रहा ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का लाभ :  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप को कोई भी उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर में जाकर निःशुल्क डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से घर बैठे बिजली संबंधी कार्यो का निपटारा बड़ी आसानी से कर सकता है। मोर बिजली ऐप में निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये बिजली का बिल प्राप्त करने तथा उनके भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है। ऐप में बिजली सप्लाई संबंधित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मीटर रीडिंग भेजने के अलावा विगत छः माह के बिजली बिल भुगतान का विवरण भी उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने विद्युत खपत की पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) के संबंध में जानकारी ले सकता है। छ.ग. शासन द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट (बिजली बिल हाफ योजना) का विवरण भी एप में मौजूद है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक कंवर ने सभी उपभोक्ताओं से ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि उन्हें पाॅवर कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकेे।

बंदी करिया की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश :  दंडित बंदी करिया आत्मज साधराम उम्र लगभग 75 वर्ष जाति सतनामी निवासी ग्राम बोकरामुड़ा, थाना सरिया जिला रायगढ (छ.ग.) की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 1 अगस्त 2020 को प्रातः 04.45 बजे मृत्य हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जाचं के आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री ए.आर.टंडन सिटी मजिस्टे्रट के कलेक्टर कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 25 में 14 सितम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

दंडित बंदी लकाडू की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश :  दंडित बंदी लकाडू पिता सुदन सतनामी उम्र लगभग 82 वर्ष जाति सतनामी निवासी ग्राम ढनढन, थाना तखतपुर जिला बिलासपुर की छत्तीसगढ़ की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 4 अगस्त 2020 को दोपहर 10.13 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 25 में 27 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

बिलासपुर जिले में अब तक 989.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 989.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 900.8 मि.मी., बिल्हा में 885.2 मि.मी., मस्तूरी में 1013.5 मि.मी., तखतपुर में 1157.7 मि.मी., कोटा तहसील में 988.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!