May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

राजीव गांधी न्याय योजना से 34,871 कृषि मजदूरों को मिल रही आर्थिक सहायता : राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत जिले में 34,871 मजदूरों को लाभ मिल रहा है। इनमें 25,617 मजदूर वर्ष 2021-22 में पंजीकृत किये गये थे जबकि इस साल 9,256 नये मजदूरों का पंजीयन किया गया है। योजना के अंतर्गत मजदूरों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपये की राशि तीन किस्तों में सहायता स्वरूप प्रदान की जाती है। देश की यह पहली योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को भी आकस्मिक जरूरतों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से यह मदद मुहैया कराई जा रही है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड वार लाभान्वित हितग्राहियों के अनुसार कोटा विकासखण्ड में 5,327 मजदूर, तखतपुर विकासखण्ड में 7,958 मजदूर, बिल्हा विकासखण्ड में 10,225 और मस्तुरी विकासखण्ड में 11,363 मजदूरों को लाभ मिल रहा है।

तखतपुर में संसदीय सचिव श्रीमती सिंह ने किया शुभारंभ : छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आज बिलासपुर जिला सहित पूरे राज्य में शानदार शुभांरभ हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की गई है। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक पूरे राज्य में किया जा रहा है। तखतपुर नगर पालिका परिषद में संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की। जिले के सभी ग्राम पंचायतों सहित नगरीय निकायों में पारम्परिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, रस्साकसी, बाटी, फुगड़ी, भौंरा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे 14 खेल विधाओं में बच्चें, युवा और बुजुर्ग भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रदेश में पहली बार इस तरह के खेलों का आयोजन होने से छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरूषों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के लोगों से छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अपनी परम्परा एवं पहचान है। गांव-गांव में लोक खेलों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता से एक बार फिर पारम्परिक खेलों की पहचान बढ़ेगी। कलेक्टर ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आयेाजित होने खेलों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक 14 खेल विधाओं मेें प्रतियोगिताएं आयेाजित की जाएगी। इन खेल विधाओं में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, रस्साकसी, बाटी, फुगड़ी, भंवरा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, संकली, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, 100 मी दौड़ और बिल्लस शामिल है। प्रतियोगिता तीन वर्गाें में आयोजित की जा रही है। पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक एवं तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक महिला और पुरूष दोनों वर्ग में शामिल हो सकते है। प्रतियोगिता पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगी। दूसरे स्तर में 8 क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा। चयनित खिलाड़ी विकासखण्ड स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेंगे। इसके बाद जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता और प्रतिभागी दल को पुरस्कार राज्य युवा महोत्सव में दिया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगे, वहीं जोन स्तर का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक होगा। विकासखण्ड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजन होगा। जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक और संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा, वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा।

लिटिया के दो पंचायत सचिव निलंबित : कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लिटिया में कार्यरत दो पूर्व पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर कार्यकाल के दौरान भारी वित्तीय गड़बड़ी के आरोप प्रारंभिक रूप से सही पाये गये है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह कड़ी कार्रवाई करते निलंबन के आदेश जारी किये गये है।  जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सचिव श्री केशव यादव और श्री पोलोदास कुर्रे अलग-अलग समय पर लिटिया पंचायत में सचिव के पद पर थे। उनके विरूद्ध वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। श्री यादव के कार्यकाल में 4 लाख 9 हजार 245 एवं श्री कुर्रेे के कार्यकाल 3 लाख 35 हजार 718 रूपये की गड़बड़ी जांच में पाया गया। वर्तमान में ग्राम पंचायत श्री यादव कुंवारीमुड़ा एवं श्री कुर्रेे छेरकाबांधा में सचिव का काम कर रहे हैं। निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय कोटा में संलग्न किया गया है। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा का अतिरिक्त प्रभार नवागांव सल्का के पंचायत सचिव कैलाश भट्ट और एवं ग्राम पंचायत छेरकाबांधा का प्रभार ग्राम पंचायत के सचिव कुलेश्वर राज को सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री विरासत संवर्धन योजना   : अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (एमओएमए) के संबंध में राष्ट्रीय ताने-बाने में उनके समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षाएं कौशल आजीविका और रोजगार के क्षेत्र में अल्पसंख्यक और वंचित समुदायों के लिए अवसरों की सुविधा प्रदान करना है। इस आशय के लिए मंत्रालय ने एक नई एकीकृत योजना – प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) शुरू की है। यह योजना 17 सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में से 10 को लक्षित करती है, जो मंत्रालय की पांच मौजूदा आजीविका और शिक्षा योजनाओं को मिलाकर समावेशी और सतत विकास हासिल करना चाहती है। सीखो और कमाओं उत्साद हमारी धरोहर नई रोशनी और नई मंजिल। यह विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों से कारीगर परिवारों महिलाओं युवाओं और अलग-अलग विकलांगों पर जोर देने के साथ एक परिवार केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का प्रस्ताव करता है। इस योजना में निम्नलिखित शामिल है। कौशल और प्रशिक्षण घटक नेतृत्व और उद्यमितता घटक क्रेडिट समर्थन के साथ शिक्षा घटक और अवसंरचना विकास घटक का अवलोकन प्रधानमंत्री विकास ने संबंधित मंत्रालयों, सरकारी विभागों ज्ञान भागीदारों और एमओएमए के अन्य प्रमुख हितधारकों में अभिसरण के माध्यम से व्यापार पर्यटन और प्रौद्योगिकी के तीनों का लाभ उठाने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना का व्यापक उद्देश्य भारत में कारीगरों अल्पसंख्यक समुदायों और उनके परिवारों को स्थायी आजीविका के अवसर प्राप्त करने और राष्ट्रीय मुख्यधारा में उनका एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बनाना हैं योजना के संबंध में दिशा-निर्देश एवं अधिक जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट  http://minorityaffairs.gov.in  में देखा जा सकता है।

टीबी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष वर्गाें, समूह एवं व्यक्तियों से सहयोग की अपील : केन्द्र एवं राज्य शासन के मंशानुरूप जिले को टीबी से मुक्त करने के लिए समुदाय के मध्य टीबी उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को बेहतर पोषण आहार की सुविधा उपलब्ध कराने समाज के विशेष वर्गाें, समूह, व्यक्तियों से सहयोग की अपील की गई है। इस कार्याें को शासन द्वारा कम्युनिटी सपोर्ट फॉर टीबी पेशेंट के नाम से प्रचारित किया जा रहा है एवं सहयोग प्रदान करने वाले विशेष वर्गाें, समुह, व्यक्तियों को निक्क्षय मित्र के रूप में संबोधित किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

तखतपुर बुनकर सहकारी सोसायटी मर्या. का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार श्रीमती ममता रायकर को तखतपुर बुनकर सहकारी सोसायटी मर्यादित तखतपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को नियोजन पत्रों की प्राप्ति, 20 अक्टूबर को आमसभा, मतदान एवं मतगणना और 30 अक्टूबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर दावा आपत्ति 3 अक्टूबर तक : आंगनबाड़ी केंद्र नगपुरा, मुरकुटा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्र नगाराडीह में सहायिका पद के लिए मूल्यांकन पत्रक का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में दावा आपत्ति 3 अक्टूबर 2022 को कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। छत्तीसगढ़ शासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला होने पर (प्रभावशील सूची) जमा करने पर निर्धारित अंक प्रदाय किया जाएगा। दावा आपत्ति के साथ गरीबी रेखा वर्ष 2011 प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा।

कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बैठक, सफल आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी : बिलासपुर में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक द्वितीय अण्डर तेईस नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बहतराई के बी.आर.यादव एथलेटिक्स स्टेडियम में यह खेल समारोह आयोजित होगा। देश के विभिन्न राज्यों, यूनियन टेरिटरी, विभिन्न खेल संघों सहित 45 संस्थानों से संबद्ध लगभक 1100 खिलाड़ी, कोच, प्रशिक्षक एवं खेल अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे। आयोजन की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर सौरभकुमार की अध्यक्षता में जिला एथलेटिक्स संघ सहित विभिन्न खेल संघों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज यहां मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर के इस खेल प्रतियोगिता की कामयाबी के लिए विभिन्न संघों एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से कलेक्टर सौरभकुमार को आयोजन समिति का अध्यक्ष एवं नवपदस्थ नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
कलेक्टर सौरभकुमार ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का बिलासपुर में आयोजित किया जाना हमारे लिए गौरवपूर्ण अवसर है। सभी के सहयोग से इसे संफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। उन्होंने 20 अक्टूबर तक तमाम तैयारियां पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ का चयन एवं इसमें भी हमारे बिलासपुर शहर का चयन हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है। प्रतियोगिता के अंतर्गत,  दौड़, लम्बी कूद, उंची कूद, गोला फेंक, हर्डल दौड़, भाला फेंक आदि ट्रेक एण्ड फील्ड खेल गतिविधियां होंगी। बैठक में खिलाड़ियों, कोच, प्रशिक्षकों के लिए रहने, खाने, ठहरने, परिवहन आदि व्यवस्था के लिए अलग अलग अधिकारियों और संघों को जिम्मेदारी दी गई। इन कामों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिए अलग-अलग समितियां जैसे -रिसेप्शन समिति, मैदान व्यवस्था समिति, स्टोर समिति, भोजन एवं स्वल्पाहार समिति, परिवहन समिति, आवास समिति, प्रचार समिति, सुरक्षा एवं अनुशासन समिति, स्वास्थ्य समिति, स्मारिका प्रकाशन समिति, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार आदि समितियों का गठन किया गया। बैठक में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जय सिंह भाटिया, डीएफओ कुमार निशांत, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, एडिशनल एसपी राकेश जायसवाल, जिला खेल अधिकारी सुधा सिंह सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी सरकंडा पुलिस
Next post सबसे कम बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, सुशासन, समृद्धि और समावेशी विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल
error: Content is protected !!