एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बर…
स्कूलों को यू डाईस कोड प्राप्त करना अनिवार्य : बिलासपुर जिले के अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त शालाओं का यू डाईस कोड प्राप्त करना अनिवार्य है। अशासकीय नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों जिन्हें सत्र 2020-21 हेतु इस कार्यालय द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त हुआ है एवं ऐसी शालाएं जिन्होंने यू-डाईस कोड प्राप्त नहीं किया है ऐसे विद्यालयों के संस्था प्रमुख को यू-डाईस कोड जनरेट कराने हेतु मान्यता आदेश की छायाप्रति एवं अन्य आवश्यक जानकारी सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर में तत्काल संपर्क कर अपने स्कूल का यू-डाईस नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से आनलाईन प्रवेश के संबंध में निर्देश जारी : जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख को आर.टी.ई पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन प्रवेश के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। जारी परिपत्र के अनुसार सत्र 2020-21 में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से सीधे राज्य में कार्यालय स्तर से दिनांक 16 जुलाई 2020 को आयोजित प्रथम चरण की आॅनलाईन लाॅटरी प्रकिया के माध्यम से चयनित संबंधित आवेदकों के अभिलेखों का परीक्षण कर पोर्टल में अपने School login से इनके आॅनलाईन आवेदनों की वर्तमान स्थिति को allotted to school से आवश्यकतानुसार admitted, did not come to school एवं Rejected to document में अनिवार्यतः दिनांक 10 सितम्बर 2020 तक परिवर्तित की जानी है। सीधे राज्य कार्यालय स्तर से भविष्य में आयोजित होने वाली द्वितीय चरण की आनलाईन लाॅटरी प्रक्रिया हेतु आर.टी.ई. आनलाईन आवेदनों के पंजीकरण एवं संशोधन हेतु पोर्टल वर्तमान में ओपन है, तथा प्रथम चरण के आनलाईन प्रकिया के संपादन के पश्चात आपकी संस्था के लिए चयनित संबंधित आवेदनों के आनलाईन प्रवेश हेतु उपरोक्तानुसार आनलाईन कार्यवाही को भी पोर्टल में उक्त निर्धारित तिथि तक अनिवार्यतः पूर्ण की जानी है। अतः उपरोक्त निर्देशों के अनुक्रम में समस्त कार्यवाही को निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्यतः पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता देवे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
आई.आई.टी.-जे.ई.ई. परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आवागमन व्यवस्था : जिले में दिनांक 1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आई.आई.टी., जे.ई.ई. के लिए परीक्षा केन्द्र में निःशुल्क आवागमन की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में परीक्षा के जिले में सुचारू रूप से संचालन के लिए अशोक कुमार भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (छ.ग.) मोबाईल नंबर 9009154698 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डी.एस.बेदी मोबाईल नंबर 9425542078 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, अश्वनी कुमार भारद्वाज मोबाईल नंबर 8959371195 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी, आर.के. अंचल मोबाईल नंबर 9977514402 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तखतपुर एवं डाॅ. संजीव शुक्ला मोबाईल नंबर 7974449085 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपरोक्त परीक्षा में निःशुल्क आवागमन हेतु इच्छुक परीक्षार्थी ब्लाॅक के सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1125.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1125.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1006.6 मि.मी., बिल्हा में 1065.5 मि.मी., मस्तूरी में 1258.0 मि.मी., तखतपुर में 1270.7 मि.मी., कोटा तहसील में 1026.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।