एक माह के भीतर कटघोरा आये-गये तथा संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोग स्वयं सामने आकर जानकारी दें : कलेक्टर
बिलासपुर. जिला प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों को स्वयं सामने आकर अपने बारे में जानकारी देने के लिए कहा है जिन्होंने बीते एक माह के भीतर कटघोरा आना-जाना किया हो अथवा वे लोग जो वहां के संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हों। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कहा है कि समीपवर्ती कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। अतएव बीते एक माह के भीतर कटघोरा आना जाना करने वाले सभी लोगों की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। जिले के ऐसे व्यक्ति जो कटघोरा के संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हों, वे भी अपनी जानकारी दें। यह उनके स्वयं, परिवार, मोहल्ले तथा जिले की कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है । जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टोरेट में स्थापित कोरोना सहायता एवं नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07752 251000 तथा स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में मलेरिया रोधी दवाओं का स्टाक पर्याप्त, डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही होगी बिक्री : जिले में मलेरिया की दवा क्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन शासकीय स्तर पर और खुले बाजार में पर्याप्त उपलब्ध है लेकिन दवा विक्रेताओं को निर्देश है कि वे डॉक्टरों की पर्ची के बगैर इसकी बिक्री नहीं करेंगे और क्रय-विक्रय का हिसाब रखेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में लगभग सवा दो लाख क्लोरोक्वीन और 40 हजार से अधिक एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट का स्टॉक है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के स्टोर में तथा जिले के सभी अस्पतालों और मेडिकल दुकानों में दवाईयां उपलब्ध हैं। दवाओं का दुरुपयोग और कालाबाजारी न हो इसे देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि इनकी बिक्री डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही की जाये। थोक व चिल्हर, सभी दवा विक्रेताओं के लिए क्लोरोक्वीन, एजिथ्रोमाइसिन और हाईड्राक्सी क्लोरोक्वीन की खरीदी तथा बिक्री का दस्तावेज रखना जरूरी किया गया है। दस्तावेजों के संधारण में अनियमितता एवं औषधियों का दुरुपयोग पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
आश्रमों में रहने वाले सभी बुजुर्गों का एक हफ्ते के भीतर राशन कार्ड बनायें-कलेक्टर : विभिन्न आश्रमों एवं संस्थाओं में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग का राशन कार्ड एक सप्ताह के भीतर बनाकर दिया जाये, जिससे उन्हें लॉकडाउन के दौरान भोजन की समस्या न हो। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने खाद्य अधिकारी को आज दिया। जिले के विभिन्न स्थानों पर बुजुर्ग एवं वृद्ध समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित आश्रय स्थलों अथवा आश्रमों में रहते हैं। इन सभी को कोरोना वायरस के संकट से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान भोजन की समस्या न हो इसके लिए राशन कार्ड बनाकर दिया जायेगा। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर आज खाद्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बिलासपुर शहर के विभिन्न आश्रमों का निरीक्षण किया। आज मंगला स्थित मदर टेरेसा आश्रम में निवासरत 91, सिविल लाइन स्थित वृद्धाश्रम के 69 और महाराणा प्रताप चैक में एनजीओ द्वारा संचालित घरौंदा आश्रम में निवास करने वाले 9 बुजुर्गों के एपीएल राशन कार्ड के लिये फॉर्म भरवाये गये। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अन्य आश्रमों के वृद्धों, बुजुर्गों के भी राशन कार्ड एक सप्ताह के भीतर बनाये जाएंगे।
रेडक्रास द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु यूथ वालेंटियर्स तैयार किये जाएंगे, आवेदन आमंत्रित : भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर द्वारा नगर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु यूथ रेडक्रास वालेंटिंयर्स का दल बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 50 छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा। सभी वालेंटियर्स को प्रतिदिन सैनेटाइजर एवं मास्क रेडक्रास सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। वालेंटियर्स को प्रारंभ में 10 दिवस सेवा देनी होगी, जिसके अंतर्गत नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके बैंक, सब्जी बाजार आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा। इस कार्य के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को 100 रुपये वाहन भत्ता दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं को स्वयं के वाहन का उपयोग करना होगा। स्वेच्छा से इस कार्य को करने के इच्छुक छात्र-छात्रा अपना नाम, महाविद्यालय का नाम, आधार नंबर तथा वाहन क्रमांक लिखकर श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक रेडक्रास को मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सअप कर सकते हैं। चयनित छात्र-छात्रा को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दी जायेगी।