April 27, 2024

किसानों के एक-एक दाने धान को खरीदने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की : कौशिक

बिलासपुर. किसानों के एक-एक दाने धान को खरीदने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। किसान यदि त्यौहार के समय अपने धान को बाजार में बेचता है तो उसे बोनस व अन्य लाभ नहीं मिलता। आगामी 1 नवंबर से राज्य सरकार को धान खरीदी शुरू करनी चाहिए। जिससे गरीब किसान अपने धान को बेचकर बोनस और समर्थन मूल्य का लाभ ले सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से मांग करेगी। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही। वे आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि धान का बोनस और समर्थन मूल्य का लाभ सरकार को एक साथ देना चाहिए। उन्हें समय पर बारदाना की कीमत चुकानी चाहिए। पिछले दो वर्षों में अभी तक किसानों को बारदाना का बकाया नहीं मिल सका है। 25 सौ रूपये बोनस और केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ यानि 28 सौ रूपये के हिसाब से किसानों को राज्य सरकार देना चाहिए। अभी सरकार द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था नहीं की गई है। आगामी समय में दीपावली सहित अन्य त्यौहार एक साथ है। राज्य सरकार को इस समय तत्काल प्रभाव से धान खरीदी शुरू करनी चाहिए। अभी खेत में धान का फसल पककर तैयार हो चुका है। किसान अपने धान को बेचने के लिये तैयार बैठे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान हर्षिता पाण्डेय, विधायक रजनीश सिंह, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी उपस्थित थे।

गांजा तस्करी का अड्डा बना छत्तीसगढ़
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य में गांजा, चरस, अवैध शराब की कालाबाजारी जमकर की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं इस बात को स्वीकार चुके हैं। गांजा तस्करी के लिये छत्तीसगढ़ इन दिनों कारिडोर बन चुका है। कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। गांजा तस्करी का छत्तीसगढ़ अड्डा बन चुका है। इसके लिये राज्य की भूपेश सरकार जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़क पर कारोबार करने वालों को अतिक्रमण दस्ते ने दी चेतावनी
Next post हिंदी विश्‍वविद्यालय की ओर से शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन
error: Content is protected !!