April 19, 2024

सड़क पर कारोबार करने वालों को अतिक्रमण दस्ते ने दी चेतावनी

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बीच सड़क को घेरकर कारोबार करने वालो को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने चेतावनी दी है। त्यौहार के समय ज्यादातर लोग सड़क घेरकर कारोबार करते हैं, इसी तरह दुकानदार सड़क में टेंट लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसके चलते रोजाना जाम की समस्या हो रही हैं। शनिचरी बाजार बाल्मिकी चौक के फल ठेला और फूल माला बेचने वालों को बीच सड़क से हटाया गया है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं। आगामी दिनों में निगम द्वारा जप्ती करवाई की जाएगी।

दीपावली त्यौहार के करीब आते ही शहर के व्यापारी अपने दुकानों के सामने मुख्य मार्ग में टेंट तान कर कारोबार कर रहे। वहीं फूल माला आदि बेचने वाले भी सड़क पर ही दुकानदारी कर रहे हैं। शनिचरी, गोल बाजार और सदर बाजार आने वाले लोगों के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं किंतु लोग चार पहिया वाहन को बीच सड़क में घुसा देते हैं जिससे जाम की समस्या उतपन्न होती है। निगन द्वारा बार बार समझने के बाद भी व्यापारी सड़क को घेरकर कारोबार चला रहे हैं। आज शनिचरी बाल्मीकि चौक के सड़क पर कारोबार करने वालों को हटाया गया इसके बाद भी लोग सड़क छोड़ने को तैयार नहीं । अतिक्रमण दस्त द्वारा करवाई की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना को भूले तो नहीं? हो जाएं सावधान! फिर तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
Next post किसानों के एक-एक दाने धान को खरीदने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की : कौशिक
error: Content is protected !!