एक ही स्टूडियो में शूटिंग करते हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने क्यों किया एक-दूसरे को इग्नोर!


नई दिल्ली. इन दिनों रील लाइफ से रियल लाइफ तक सुपरस्टार्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के चर्चे हैं. कभी इनकी शादी की तारीफ सामने आ रही है तो कभी इनकी डेट की तस्वीरें. लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई है जिसे सुनकर इनके फैंस को भरोसा नहीं होगा. जी हां! खबर है कि एक दूसरे से प्यार करने वाले यह कपल इन दिनों एक दूसरे को इग्नोर कर रहा है.

सुनकर आप भी चौंक गए न! लेकिन मीडिया रिपोट्स की मानें तो ये दोनों स्टार्स इन दिनों एक ही स्टूडियो में शूटिंग करते हुए भी एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं. खबर के अनुसार ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ये दोनों अपनी-अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हो चुके हैं. आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग कर रहे हैं.

दोनों फिल्मों की शूटिंग मुंबई के एक ही स्टूडियो में चल रही है. लेकिन तब भी ये दोनों सितारे एक-दूसरे से नहीं मिलते. इसकी वजह दोनों का प्रोफेशनलिज्म बताई जा रही है. दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को काम के बीच में नहीं लाना चाहते. इसलिए ही एक स्टूडियो में होते हुए भी ये सितारे एक-दूसरे से नहीं मिलते.

हाल ही में आई एक जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने के बाद दिसम्बर में एक दूसरे के साथ शादी कर सकते हैं. वैसे तो दोनों स्टार्स की कई बार शादी की अफवाहें मीडिया और फेंस के बीच वायरल हो चुकी हैं. लेकिन इस बार जो खबरें सामने आ रही हैं वो अफवाह नहीं बल्कि सच है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!