एचआईवी पॉजिटिव पीड़ित हुई बच्चियां बेघर, घर दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

बिलासपुर. सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला ने एचआईवी जैसे घातक बीमारी से पीड़ित बच्चियां आश्रय दिलाने कलेक्टर से लगाई गुहारहै। उन्होंने निवेदन किया है कि अगर 16 HIV पॉजिटिव बच्चियां बेघर हुई है और उनका ठीक से देख रेख नहीं हो पा रहा है, तो तकनीकी चीजो में फसाकर कोई संस्था के अच्छे काम को रोकना कितना जायज है. जब कि हमारी बात को ठीक से सुना ही नही गया है और ना मामले की ठीक से पड़ताल की गई है। मामले में आपके समक्ष 23/09/19 को एक आवेदन भी दिया जा चुका है किंतु आज दिनांक तक उसमे क्या हुआ इसकी भी कोई जानकारी हमको प्रदान नही की गई है। किस प्रकार से कोई कार्यवाही या आदेश हुए है हमको सीधे तौर पर आज तक नही बताये गए है, जबकि हमारे द्वारा लगातार गलत बातो का खंडन या कोई कमी के पूरा किये जाने का (जैसे CCTV की संख्या बढ़ाना, स्टाफ आदि) की अपडेट हर बार की गई है, इसके बाद भी आज तक हमको संतुष्ट जवाब नही दिया गया, ना ही विभाग से किसी प्रकार की कोई मदद की गई है। आपसे निवेदन है कि मामले में एक पक्षीय नही बल्कि हमको भी प्रक्रिया में शामिल करते हुए, हमारा पक्ष सुनते हुए , बच्चियों के हित में सही निर्णय लिए जाना उचित और न्यायसंगत होगा। चुकी समाज अभी उस तरह का नही है कि इन बच्चियों को आसानी से सामान्य ज़िन्दगी जीने के लिए मान्यता देता हो। बच्चियो की पढ़ाई बीच ने छूटना और उनका उस तरह का केअर नही हो पायेगा, जो वर्तमान की छत्तीसगढ़ की एक मात्र संस्था, द्वारा किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!