May 11, 2024

VIDEO – जमीन की लूटमारी करने वाले कांग्रेसी सुधर जायें, जनवरी 2024 में एक-एक प्रकरण खोले जाएंगे : अमर

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. 20 साल तक मुुझे बिलासपुर की जनता ने विधायक के रूप में सेवा करने अवसर दिया और उस समय बिलासपुर की जनता एक नारा लगाती थी कि- ना डर है ना भय है ये अमर भैया का शहर है। लेकिन आज इस चार साल में हर घर के माता पिता जिनके बच्चे रात दस बजे तक घर में नहीं आते वो चिंतित हो जाते हैं, कहीं उसको चाकू नहीं लग गया हो, कहीं लड़ाई झगड़ा तो नहीं हो गया है। हर घर के लोग चिंतित है कि उनकी जमीन का खसरा तो नहीं बदल गया हो, उनकी जमीन छीनी तो नहीं जा रही है। बिलासपुर की आम जनता बहुत दुखी है और इस शहर ने मुझे इतना प्यार दिया है। इस परिस्थिति में मैं अपना जन्म दिन मनाऊं तो मैं अपने आप को भी मांफ नहीं कर सकता। इस शहर के पुर्नउत्थान के लिये भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा। एक साल का वक्त बचा है कांग्रेस के जितने भी नेता हैं जो अपराधियों के संरक्षणकर्ता बने हैं वो सुधर जायें। नहीं तो एक एक प्रकरण 1 जनवरी 2024 के बाद खोले जाएंगे और बिलासपुर की जनता से छीनी गई जमीनों को वापस किया जाएगा। उक्त बातें बिलासपुर के पूर्व विधायक मंत्री रहे भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर नेहरू  चौक में बिगड़ी कानून व्यवस्था, ठप विकास कार्य, भू-माफिया की गुण्डागर्दी, राजस्व सहित सभी विभागों में भ्रष्टाचार आदि के विरोध में, बिलासपुर के विकास व खुशहाली के लिये कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेहरू चौक में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर की शांति व्यवस्था लौटाने और विकास कार्य शुरू होने तक अपना जन्म नहीं मनाने का फैसला लिया है।

गुरुवार 22 सितंबर को उनका जन्म दिन है आज के दिन कार्यकर्ता न तो केक काटेंगे और नही उन्हें बधाई देंगे। राज्य के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा नाबालिग बच्चों को कांग्रेसी नेता अपराधी बना रहे हैं। फिल्मों में जिस तरह पूरी घटना घटने के बाद जब सारे लोग मरे जाते हैं, खप जाते हैं और पुलिस आकर आखरी में टोपी उतार देती है क्योंकि जिसको मरना था वो मर गए जिसको जाना था वो जा गये। यही हालत यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है जो कहते हैं कि अपराधी तो पकडे गये हैं। बिलासपुर शहर में जिसकी जमीन लूटनी है वो लूटी जा रही जिस नाबालिग की हत्या होनी थी उसकी हत्या हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चंबल के डाकुओं और गब्बर सिंह की कार्यप्रणाली से भी एक कदम आपराधिक मामलों में भूपेश बघेल की सरकार चल रही है। जिसे आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां मुख्यद्वार में दोनों हाथ जोड़कर बिलासपुर एसडीएम ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे कलेक्टर सौरभ कुमार के आफिस में पहुंचे और सरकारी जमीनों में हो रही लूटमार, ड्रग्स के कारोबार सहित अन्य आपराधिक मामलों से संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पूर्व मंत्री अग्रवाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी पारुल माथुर को भी ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा शराब तस्कर नेता की पैरोकारी कर रही
Next post भाजपा बताये? आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद जाकर मजार पर फूल अर्पित किए इसे हिंदू खतरे में आयेगा?
error: Content is protected !!