एडना और दो लड़कियों को बरसों से ढूंढ़ रहे हैं रोनाल्डो, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) आज भले ही दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वे मांगकर बर्गर खाया करते थे. स्टार फुटबॉलर ने हाल हमें यह खुलासा किया था. रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में ऐसे ही कई और खुलासे किए, जो उनके जीवन के कई राज खोलते हैं. जैसे कि सुपरस्टार फुटबॉलर होने के बावजूद उन्हें भी कुछ पछतावा है. कुछ कमियां हैं, जो उन्हें आज भी सालती हैं.
34 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय इतालवी क्लब युवेंटस (Juventus) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. रोनाल्डो ने इसमें अपने बचपन के दिनों को याद किया. परिवार की बातें की. गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) के साथ को अपने बेस्ट गोल से भी बेहतर समय बताया. यह भी कहा कि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) आज उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. अगर मेसी ना होते तो उनका खेल भी इस स्तर पर कभी नहीं पहुंचता.
रोनाल्डो ने इस दौरान बताया, ‘मैं जब 11-12 साल का था तब ट्रेनिंग के लिए घर से दूर रहता था. करीब तीन महीने में एक बार घर जाता था. वे बहुत मुश्किल दिन थे. परिवार से दूर रहना बेहद कष्टकारी था. उन दिनों मुझे अकेलापन सताता था. लेकिन मैं ऐसा अकेला बच्चा नहीं था. मेरे साथ स्टेडियम में ऐसे कई बच्चे थे.’
रोनाल्डो ने बताया, ‘स्टेडियम के पास ही मैक्डनॉल्ड्स की शॉप थी. रात के 10-11 बजे हमें भूख लगने लगती. तब हम कुछ बच्चे उस मैक्डनॉल्ड्स की शॉप पहुंच जाते. मेरे पास पैसे नहीं होते थे. इसलिए हम हमेशा पिछले दरवाजे से जाते और आवाज लगाते कि क्या कुछ बर्गर बचे हैं. एडना और दो लड़कियां अक्सर हमें मुफ्त में बर्गर दे देती थीं.’
रोनाल्डो कहते हैं, ‘बाद में सफर आगे बढ़ गया. मैं वहां से खेलने के लिए दूसरी जगह चला गया. एडना और उन दोनों लड़कियों भी शॉप बंद कर कहीं और चली गईं. मैं अब भी उनसे मिलना चाहता हूं. मैंने उन्हें खूब ढूंढ़ा. पुर्तगाल में कई लोगों से बात की. मैं अब भी उन्हें ढूंढ़ रहा हूं.’
रोनाल्डो ने आगे कहा, ‘शायद इस इंटरव्यू के जरिये ही उनसे मिल सकूं. अगर मैं उनसे मिल सका तो उन्हें लिस्बन या तूरिन में डिनर पर बुलाऊंगा. मैं उन्हें अपने घर में डिनर के लिए बुलाना चाहता हूं. उन्होंने मेरी उस वक्त मेरी मदद की, जब मुझे इसकी बड़ी जरूरत थी. मैं उस वक्त को कभी नहीं भूल सकता. अब मैं उन्हें कुछ वापस देना चाहता हूं.’