एनईईटी परीक्षा को ध्यान रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनूपपुर एवं भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा
बिलासपुर. मध्य प्रदेश राज्य में (एनईईटी परीक्षा) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा को ध्यान रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनूपपुर एवं भोपाल के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस की सुविधा दी जज रही है । यह सुविधा अनूपपुर से 12 सितम्बर, 2020 को एवं भोपाल से दिनांक 13 सितम्बर, 2020 को रवाना होगी ।
08293/08294 अनूपपुर – भोपाल – अनूपपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 12 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन होगा । 08293 अनूपपुर – भोपाल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 सितम्बर, 2020 को अनूपपुर से रवाना होगी । इसी प्रकार 08294 भोपाल – अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 सितम्बर, 2020 को इस गाड़ी परिचालन भोपाल से किया जायेगा। इस गाड़ी में कुल 18 कोच उपलब्ध रहेंगे । इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
08293 अनूपपुर – भोपाल स्पेशल ट्रेन स्टेशन 08294 भोपाल – अनूपपुर स्पेशल ट्रेन
पहुँच छूट पहुँच छूट
19.30 अनूपपुर जंक्शन 09.00
20.10 20.12 शहडोल 07.50 07.52
21.15 21.17 उमरिया 06.45 06.47
22.25 22.30 कटनी साउथ 05.30 05.35
00.05 00.10 जबलपुर 04.00 04.05
01.10 01.12 नरसिंहपुर 02.55 02.57
02.15 02.17 पिपरिया 01.40 01.42
03.45 03.55 इटारसी 23.00 23.10
04.25 04.27 होशंगाबाद 22.20 22.22
05.30 05.32 हबीबगंज 21.20 21.22
05.50 —- भोपाल — 21.00