May 9, 2024

कूटरचित दस्तावेज को असल के रूप में उपयोग करने वाली आरोपी महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनीषा देश पाण्डेय रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे संयुक्त खाते की भूमि मौजा मोपका प.ह.नं. 29 तह. व जिला बिलासपुर खसरा नं. 1305, 1306, 1308 / 1 व 1331 में स्थित हैं। प्रशांत गुलहरे ने अपने पिता घनश्याम गुलहरे के नाम पर जिला पंजीयन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों से सांठ गांठ करके कूटरचना द्वारा हमारी उक्त भूमि के विक्रय पत्र की सत्यापित प्रति बनवाई है, जिसमें हमारे दादाजी स्व. श्री पुरूषोत्तम राव दिघ्रस्कर पिता स्व. विश्वनाथ राव दिघ्रस्कर के द्वारा उक्त भूमि को घनश्याम गुलहरे पिता रामदास गुलहरे को दिनांक 26.03.1962 में बिकी करना बताया गया है, जबकि उनके पास उक्त कूटरचित विक्रय पत्र की मूल प्रति नही है न ही उसके बारे में कभी किसी स्थान पर कोई संव्यवहार किया गया है। हमारी उक्त भूमि पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर कब्जा व नामांतरण कराने का प्रयास करने वाले घनश्याम गुलहरे, प्रशांत गुलहरे व उनके समस्त परिवार के सदस्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की कृपा करें। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जयसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू के द्वारा प्रकरण के आरोपीयों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर विक्रय विलेख का परीक्षण कराने पर कूटरचित दस्तावेज होना पाये जाने पर प्रकरण के फरार आरोपी स्वाति गुप्ता पति प्रतिक गुप्ता उम्र 37 साल निवासी नुसरतपुरा पोस्ट आफिस गली गाजियाबाद थाना सिटी कोतवाली गाजियाबाद उ०प्र० के गिर० हेतू टीम गठीत कर पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतू रवाना किया गया जो आरोपीया को नुसरतपुरा पोस्ट आफिस गली गाजियाबाद थाना सिटी कोतवाली गाजियाबाद से दिनांक 24/08/2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमाण्ड पर लाकर माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में- थाना प्रभारी सरकण्डा निरी० उत्तम साहू, उनि मनोज पटेल,, प्र0आर0 817 विनोद यादव, आर0 1404 तदबीर सिंग, म0आर0 116 प्रेम कुमारी थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्व यादव समाज बिलासपुर ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Next post आईडिया टॉवर से विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी करने वाले आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
error: Content is protected !!