एनएसएस वॉलिंटियर्स ने जरूरतमंदों को भोजन कपड़े व मास्क बांटे
बिलासपुर.कोरोना महामारी व भूख की दोहरी मार झेल रहे जरूरतमंद गरीब वर्गों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के एनएसएस वालिंटियर्स के द्वारा भोजन, कपड़ों, मास्क आदि का वितरण किया गया।एनएसएस छात्र सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि हमारे द्वारा समाज हित में इस प्रकार के कई आयोजन समय-समय पर किए जाते रहे हैं, आज हमारे द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों को भोजन व कपड़ों का वितरण किया गया साथ ही साथ मास्क ना लगाने वालों को मास्क देकर कोविड नियमों का पालन और सावधानी बरतने की करने हेतु अपील की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से रासेयो वालिंटियर सुरज सिंह व राहुल सिंह, पुजा सिंह, अलौकिक, योगेंद्र आदि ने अपना सहयोग किया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने इस कार्य हेतु स्वयंसेवकों को बधाई दी व आगे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विश्वविद्यालय के गोदग्राम देवरीखुर्द में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार वितरित किए जाने की बात कही। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि कुपोषण व एनिमिया से बचने के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन एवं विटामिन पहुंचाना आवश्यक है,जिस हेतु फल व संतुलित आहार ले।