एनएसयूआई के छात्रों ने ऑटोनॉमस कॉलेजो का निरीक्षण किया, छात्रों के सुविधा के लिए जारी किये महत्वपूर्ण नंबर


बिलासपुर. Nsui प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा समेत विवेक साहू ने आटोनोमस कालेजों के छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया मे आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए शहर के आटोनोमस कालेज पहुच कर हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। साथ ही साथ हेल्प डेस्क के साथ साथ कालेजो के समितियो में छात्रो को समस्या ना हो सके ,इसके लिये प्राचार्य से निवेदन कर गठित समितियो के महत्वपूर्ण नम्बर जारी करने कहा। प्राचार्य ने बातो को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को असुविधा होने के कारण वेबसाइट के आलावा छात्रो तक छात्र नेताओं एवं मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण नम्बर जारी करने का आदेश एवं लिखित मे नम्बर जारी किया । प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि छात्रों को आनलाईन प्रक्रिया मे भी छात्र कई नियमो से वंचित रह जाते हैं है जिसके कारण उन्हे कालेज परिसर पहुंचना पडता है कोविड महमारी जिस प्रकार से बढ रहा है ऐसे में सम्भव नहीं है उनका कालेज परिसर पहुंच पाना जिसके कारण छात्रों का साल खराब हो सकता है ।इसको ध्यान में रखते हुए गर्ल्स डिग्री कालेज और शासकीय राघवेनद्र राव महाविद्यालय साईंस कालेजो ने नम्बर जारी किये है जो ईस प्रकार है साईंस कालेज से डा ए एल चंदेल 9424147124
डा उषा राठौर 8319553218
डा सीमा श्रीवास्तव 9993893225 ईसी प्रकार गर्लस कालेज से डा मीना खेत्रपाल 9981334866
डा डी मेश्राम 7869136189
डा अंजली शर्मा 9754861301
डा रमेश पान्डे 9407777767
डा प्रेमलता वर्मा 9425535616
लक्की शुशाक मिश्रा
प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ Nsui
7000719258

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!