October 30, 2019
एयरपोर्ट शीघ्र प्रारंभ करने कलेक्टोरेट में बैठक का हुआ आयोजन

बिलासपुर. चकरभाठा मं एयरपोर्ट शीघ्र प्रारंभ करने के लिये विधायक श्री शैलेष पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्टोरेट में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग एयरपोर्ट के अधिकारी श्री सिंह और बिल्हा एसडीएम श्री अखिलेश साहू उपस्थित थे। बैठक में चकरभाठा एयरपोर्ट को शीघ्र प्रारंभ करने के लिये गंभीरता से कदम उठाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर द्वारा चकरभाठा एयरपोर्ट प्रारंभ करने में आ रही गतिरोध के संबंध मंे विधायक श्री पाण्डेय को अवगत कराया गया। इस संबंध मंे राज्य सरकार से बातचीत की गयी है। विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि एयरपोर्ट प्रारंभ करने में आ रहे गतिरोध को दूर करने के लिये बातचीत हेतु वे शीघ्र ही राष्ट्रीय एयरपोर्ट अथाॅरिटी और केन्द्रीय विमानन मंत्रालय से बातचीत करेंगे।