एयू के दीक्षांत समारोह में नगर विधायक का नाम गायब ,नाराज समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का द्वितीय दीक्षांत समारोह 14 सितंबर को होने जा रहा है।समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी में तैयारी शुरू हो गई है,तो वही इस कार्यक्रम में नगर विधायक की एक बार फिर से उपेक्षा करते हुए उन्हें आमंत्रित न करने का मामला सामने आया है,जिसे लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है।मालूम हो कि 14 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सांसद महापौर सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। पर नगर विधायक की एक बार फिर से उपेक्षा की गई। जिसे लेकर आज एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सोहेल खलीक व युवा नेता बिट्टू बाजपाई के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी पहुंच जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और शैलेश पांडे जिंदाबाद के नारे लगाए, तो वही कुलपति हाय हाय के नारे भी जमकर लगे।
उनका कहना है कि इस वर्ष जो दीक्षांत समारोह में युवा छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा तो क्या उन्हें यही भेद-भाव की शिक्षा दी जाएगी इस तरह नगर विधायक की उपेक्षा करना सही नहीं है जो व्यक्ति 17 साल से शिक्षाविद है ।और सरल स्वभाव का नेता है बल्कि उनसे अनुभव का लाभ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि नोट शीट में जो जनप्रतिनिधियों के नाम है। उन्हें संशोधित कर नगर विधायक का नाम जरूर जोड़ा जाए। नगर विधायक की उपेक्षा कर आप क्या साबित करना चाहते हैं जबकि शिक्षा के मंदिर में सबके लिए समानता होनी चाहिए ।पर आप अपने छात्र छात्राओं को क्या यही भेदभाव का पाठ पढ़ाएंगे, उनकी मांग है कि नगर विधायक का नाम मुख्य अतिथि के रुप में जोड़ा जाए वरना वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे और कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेंगे,मामले में यूनिवर्सिटी के तरफ से आज कार्य परिषद के बैठक में मामले को रखने की बात कही गई है।