एयू के दो छात्रों का TISS कंपनी में 10 लाख के पैकेज में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई


बिलासपुर. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के समन्वय से और एचडीएफसी परिवर्तन के सौजन्य से, संचालित NUSSD कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय और उसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में रोजगरउन्मुख कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छात्रों के लिए बायजूस(BYJUS) कंपनी के लिए online प्लेसमेंट का आयोजन किया गया और इसमें utd  शिक्षण  विभाग अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र अब्दुल अंसारी और cmd कॉलेज के श्रिया दुबे का 10 लाख के पैकेज में चयन हुआ है।  अटल बिहारी वाजपेयी University  के प्रभारी कुलपति श्री संजय अलंग ने छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किया और बधाई देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को स्वरोजगार के नए संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए TISS का भी आभार व्यक्त किया और बच्चों को अपने अंदर शिष्टाचार एवं अच्छा आचरण कंपनी में बनाये रखने की बात कही। TISS के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अजीत कुमार ने बताया कि lockdown के समय edutech कंपनियों में रोजगार की ज्यादा संभावनाएं हैं और यह एक नए विकल्प के रूप में उभर कर आ रहा है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों में भी हमने छात्रों को रोजगार प्रदान किये हैं और आगे भी इसके लिए तत्पर हैं। TISS के प्रोग्राम ऑफिसर सौरभ तिवारी और विश्वविद्यालय के तरफ़ से TISS के समन्वयक जीतेन्द्र गुप्ता के द्वारा भी छात्रो को बधाई दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!