एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में त्रुटि छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय को अगर त्रुटि करने वाला विश्वविद्यालय कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा ताजा मामला एलएलबी से जुड़ा हुआ है। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में विधिशास्त्र विषय जोकि 29/02/2020 को एवं संविदा 2 विषय की परीक्षा दिनांक 22/02/2020 को संपन्न हुई जिसमें दोनों ही प्रश्नपत्र में त्रुटियां सामने आई इन दोनों प्रश्न पत्रों में पूछे गए सवाल यूनिट के बेस पर थे जबकि अटल विश्वविद्यालय द्वारा जो नया सिलेबस अपलोड किया गया है उसके मुताबिक 10 प्रश्नों में से किन्ही पांच प्रश्नों को हल करना है l अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर प्रवीण पांडे जी को ज्ञापन सौंपा गया और उन्हें इन दोनों प्रश्न पत्रों में हुई गड़बड़ियों से अवगत कराया और उनसे यह मांग रखी गई की इन दोनों विषयों के प्रश्नों का मूल्यांकन नए सिलेबस के मुताबिक किया जाए एवं जिसने भी यह प्रश्न पत्र सेट किया है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में होने वाली परीक्षा में इस प्रकार की त्रुटि ना हो जाए ऐसा नहीं करने पर हम सभी छात्र विश्वविद्यालय में आंदोलन करने को मजबूर रहेंगे l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के सचिव मनीष मिश्रा, नागेंद्र सिंह,डीपी लॉ कॉलेज से वर्षा सिंह राज, मोनू प्रजापति, महेश साहू, राजेश कुमार,मनोज मेश्राम,विक्रांत श्रीवास्तव, विकाश मारी, भानु शोरी, अखिलेश साहू एवं अन्य उपस्थित रहे l