May 29, 2023

सूर्यवंशी समाज एक शिक्षित संगठित समाज: अटल श्रीवास्तव

Read Time:4 Minute, 42 Second

जिला सूर्यवंशी समाज का शपथ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
समाजिक कलाकार, पत्रकार व पूर्व पदाधिकारी सम्मानित

बिलासपुर.  जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) द्वारा शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शपथ समारोह में पधारे अतिथियों को बैच लगाकर व पुष्प्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सूर्यवंशी समाज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी समाज है, जो सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। जहाँ सामाजिक एकता सुदृढ़ दिखाई देता है। महिला शिक्षा को भी समाज में प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के महापौर ने कहा कि सूर्यवंशी समाज सदैव एक सशक्त समाज है, इनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य उल्लेखनीय है। हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कहा कि सूर्यवंशी समाज शहर के प्रायः सभी वार्डों में निवासरत है, जिनका व्यवहार, आचरण, विचार अच्छा है। साथ ही इनका समाज में शिक्षा, संगठन व सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। आगे कहा कि हम पहले भारतवासी है, बाद में प्रांत, जिला, शहर व गाँव आता है। अगर अच्छा काम करेंगे तो गाँव, शहर, जिला व प्रदेश तथा देश का नाम है, यही का आभार व्यक्त करते है। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने किया। राकेश राजगीर व राकेश बाटवे ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मंचस्थ अतिथियों में कु. नंदनी दर्वे, एल्डरमेन कांशी रात्रे, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी (सदस्य श्रम विभाग), पूर्व शहर अध्यक्ष रहस सूर्यवंशी, परिक्षेत्र अध्यक्ष सुशील सूर्यवंशी, सेवकराम सर्वे, रामरतन भारद्वाज तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद शुक्ला उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) बिलासपुर के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे (मुनि), उपाध्यक्ष-रमेश सोनी, राजेश सूर्यवंशी, सचिव शंकर पाटकर, सह-सचिव सुनील राजगीर, संगठन सचिव कलेश्वर सूर्यवंशी, सह संगठन सचिव दिलीप सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लासरे सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मंचस्थ अतिथियों के सामने प्रमुख पंक्ति में पूर्व अध्यक्ष बिसाहू अनंत, पूर्व महासचिव साखन दर्वे, वरिष्ठ सामाजिक जन, व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बिलासपुर विधानसभा के पदाधिकारी व सर्किल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्याा में सामाजिक महिलाएँ व बहने उपस्थित रही।
जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) बिलासपुर के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों का सम्मान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में मनीष बाटवे व राकेश खरे, कला क्षेत्र में स्वराज कला मंच के रामायण सूर्यवंशी, ओमशंकर लिबर्टी, फिल्म कलाकार विजय भौमिक, 10वीं-12वीं में प्रथम स्थान आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को समाज के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शराब घोटाले के खिलाफ ‘आप’ का बड़ा आंदोलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव
Next post कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं