एसपी ने ली यातायात थाना प्रभारियों की बैठक


बिलासपुर. स्थानीय यातायात मुख्यालय बिलासपुर में  पुलिस अधीक्षक   प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित बघेल की उपस्थिति में  यातायात के क्रमशः 05 थाना यातायात लिंक रोड यातायात, यातायात कोतवाली, यातायात सरकंडा,  यातायात मंगला एवं यातायत तिफरा के थाना प्रभारियों की  बैठक लेकर, यातायात प्रबंध व्यवस्था, मोटर व्हीकल एक्ट तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़े बाधक नो पार्किंग एवं रॉन्ग पार्किंग कर वाहन खड़ी करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने निर्देशित किया गया, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के ऐसे महत्वपूर्ण प्रावधान जिन से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण होता है।उन महत्वपूर्ण चिन्हित धाराओं पर प्रमुख रूप से कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक  द्वारा दिए गए। साथ ही पांचों यातायात थाना क्षेत्रों में प्रभारियों द्वारा सघन व नियमित बीट पेट्रोलिंग किए जाने निर्देशित किया गया, ताकि प्रतिबंधित एवं भारी वाहन अनाधिकृत रूप से ऐसे मार्गों व क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों पर यातायात पुलिस एवं शहर के सीमावर्ती थानों एवं देहात थाना द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185  अंतर्गत संयुक्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से जिला इकाई को आवंटित अल्कोखोज “एडवांस्ड ब्रेथ एनालाइजर” 20 नग मशीन  का भी पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के पांच थाना को दो-दो नाग सहित , थाना- रतनपुर, मस्तूरी, तखतपुर, कोनी, सकरी बिल्हा, सिरगिट्टी, चकरभाटा कोटा, सीपत एवं पचपेड़ी को एक-एक नग प्रदाय किए जाने निर्देशित किये।15 जुलाई 2020 को संबंधित फार्म “तायलटेक कंपनी” के टेक्नीशियन द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन यातायात एवं अन्य सभी थानों के एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को अल्काखोज “एडवांस ब्रेथ एनालाइजर मशीन” का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत सोशल डिस्टेंसिंग से भी अल्कोहल उपभोग की जांच की जा सकती है। आगामी दिनों में यातायात पुलिस एवं जिले के थाना पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की लगातार सघन जांच कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा दिए गये। आज की इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रोहित बघेल सहित निरीक्षक – अरविंद किशोर खलखो, प्रमोद कुमार, एस0 एक्का, कृष्णा पाटिल प्रवीण राजपूत एवं जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!