ऑनलाइन पढ़ाई कराने जिले के 99 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण  के चलते जारी लॉक डाउन के कारण स्कूलों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने पढ़ई तुंहर दुआर  योजना शुरू की है। इसके माध्यम से स्कूली छात्र- छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। जिले में इस योजना के अंतर्गत 12 हजार से अधिक शिक्षकों ने तथा 99 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने अपना पंजीयन करा लिया है। यह योजना इसी माह 7 अप्रैल  को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने लॉन्च की थी। इसके लिए पोर्टल  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजी स्कूल डॉट इन  पर ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है। इस पोर्टल में पंजीकृत शिक्षकों द्वारा विषय आधारित पाठ्य सामग्री जैसे   वीडियो, पीडीएफ  आदि अपलोड की जा रही है। इसका लाभ छात्र-छात्राएं घर बैठे उठा सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर से जूम एप में ऑनलाइन रहकर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इन कक्षाओं में शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे और बच्चे प्रश्न भी पूछ सकेंगे। इस प्रकार ऑनलाइन क्लास का अनुभव कक्षा जैसा ही रहेगा। बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क भी दिया जाएगा । उसे वे घर पर ही अपनी कॉपी में हल करेंगे और अपने मोबाइल से फोटो खींचकर उसे पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। इसके बाद संबंधित शिक्षक उसे जांच कर वापस विद्यार्थी को भेज देंगे। इस प्रकार विद्यार्थी घर बैठे ही अपनी कमजोरियों को समझ कर उन्हें दूर कर सकेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!