ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर. संरक्षा विभाग बिलासपुर मंडल द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2021 को Google meet के माध्यम से ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई | इस ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में बहुद्देशीय ज़ोनल प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर के परिचालन सहायकों को शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियों, स्टेशन यार्ड में गाड़ियों की सुरक्षा, पायलट इन, पायलट आउट के दौरान सावधानियां जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई | साथ ही पूर्व घटित घटनाओं को animation द्वारा प्रस्तुत कर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया गया | इसके साथ ही साथ उन्हें राजभाषा की महत्ता एवं प्रयोग-प्रसार के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया| इस संरक्षा संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री रवि नेवाले द्वारा की गई | संगोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार (परिचालन, सामान्य प्रशासन, विद्युत), बहुद्देशीय ज़ोनल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक तथा 90 परिचालन सहायक ऑनलाइन शामिल हुये ।