April 27, 2024

निगम दस्ते के साथ कबाड़ कारोबारी के अवैध अतिक्रमण को किया निस्तेनाबूत

अवैध कारोबारियों पर पुलिस का प्रहार जारी

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराध पर नकेल कसने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है l इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के दिशा निर्देश वह नगर पुलिस अधीक्षक  पूजा कुमार के मार्गदर्शन में आज फिर पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडेय के कबाड़ दुकान पर
निगम दस्ते को साथ लेकर कार्यवाही की, नगर निगम द्वारा कबाड़ के कारोबार को अवैध अतिक्रमण कर चलने वाले छोटू पांडे से अवैध कब्जा खाली करा कर अतिक्रमण हटाते हुए भवन को जमीनदोज कर दिया गया l
छोटू पांडे की अवैध कबाड़ की गाड़ी को कुछ दिन पूर्व ही थाना कोतवाली द्वारा जप्त किया गया है जिसका आज दिनांक तक सुपुर्दनामा नहीं हो सका है l पुलिस ने अवैध कारोबार की जानकारी जीएसटी विभाग को भी भेजी है जिसमें संज्ञान लेते हुए जीएसटी विभाग ने जप्त कबाड़ को कर अपवंचन का मामला होना पाया है जिस पर जीएसटी विभाग पृथक से कार्यवाही कर रहा है जिसमें जीएसटी कर चोरी पाए जाने पर कारोबारी को भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है l बिलासपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 3 आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर
Next post देश के ६०० नामचीन वकीलों का फूटा गुस्सा, मीडिया पर लगाम लगे कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप
error: Content is protected !!