May 16, 2020
ऑनलाईन कक्षाओं में विद्यार्थियों की बढ़ रही रूचि
बलरामपुर. शासन के मंशानुरूप लाॅकडाउन अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इस उद्देश्य से पढ़ाई तुंहर दुआर योजनान्तर्गत ऑनलाईन कक्षाएं प्रारम्भ की गई है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाय जा रहा है। लाॅकडाउन की अवधि में सभी शैक्षणिक संस्थायें बंद हैं, इसी लिये शासन द्वारा यह पहल की गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि में निरंतरता बनी रहे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले में भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन कक्षाएं प्रारम्भ की गई हैं। शिक्षक प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार कक्षाएं ले रहे हैं तथा बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान किया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ गृहकार्य भी दे रहे हैं तथा उसका मूल्यांकन भी किया जा रहा है। तकनीकी सहायता से चल रही कक्षाओं में बच्चों की भी रूचि बढ़ी है और बच्चों के बौद्धिक क्षमता के साथ ही तकनीकी ज्ञान में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने ऑनलाईन पढ़ा रहे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा है। अब तक जिले के 1987 स्कूल इस ऑनलाईन पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से जुड़ चुके हैं तथा 92078 विद्यार्थी पंजीयन कर ऑनलाईन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बी0एक्का ने बताया कि पढ़ाई तुंहर दुआर के माध्यम से शिक्षकों को भी एक अच्छा अवसर मिला है, जिससे वे तकनीक के माध्यम जुड़कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षकों को इस हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ताकि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।