ओला चालक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा,भाग रहा था आरोपी

बिलासपुर .ओला के चालक और मालिक अनिल मौर्य की हत्या महज चंद रुपयों और कार की लूट की नीयत से एक नशेड़ी युवक ने कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी युवक ने लूट के इरादे से अनिल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, फिर उसकी लाश को ठिकाना लगा, भागने की फिराक में था, तो पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास से धरदबोचा।खपरगंज में रहने वाला शादाब खान किसी काम से कृष्णा विहार गया था, जहां से बिलासा ताल जाने के लिए ओला बुक कराया। ओला के चालक और मालिक अनिल मौर्य अपनी कार लेकर जब नशेड़ी युवक को लेने पहुंचा, तो उसने काफी देर इंतजार कराया, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई, अनिल अपनी कार लेकर वापस जाने लगा, तो शादाब ने अनिल बिलासा ताल कोनी छोड़कर आने के लिए कहा।हालांकि शादाब ने लूट की प्लानिंग पहले ही कर ली थी, इस बीच अनिल अपनी कार लेकर लौटने लगा, तो अपनी प्लानिंग को फेल होता देख, आरोपी युवक ने ओला के चालक अनिल पर बटन वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह कार में ही उसकी मौत हो गई, आरोपी ने अनिल के पास रखे अट्ठारह सौ रुपए लूटे और उसकी लाश को कोनी थाना के आगे फेंककर उसकी कार लेकर भाग गया।आरोपी शादाब ने कार को अज्ञेय नगर के गार्डन के पास रखा, और भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।