ओवैसी का केंद्रीय मंत्री से सवाल, ऐसे मौके पर आप दिल्ली से बाहर क्यों हैं?
नई दिल्ली. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हिंसा हो रही है, वो राज्य प्रायोजित है. यदि दिल्ली का एक पूर्व MLA डीसीपी के सामने खड़ा होकर अल्टीमेटम देता है तो इसका मतलब हुआ कि उसे ऐसा करने के लिए कहा गया था.
ओवैसी ने कहा कि अगर सरकार को इस बात की जानकारी थी कि ट्रंप के दौरे के दौरान हिंसा हो सकती है तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि ये साम्प्रदायिक हिंसा नहीं है बल्कि सरकार समर्थित हिंसा है.
भीड़ को खुलेआम छोड़ दिया गया है. मॉब किसी को मार रहा है, दरगाह को जला रहा है, कोई कुछ नहीं कर रहा है. आप हिंसा करो और कुछ नहीं होगा, ये तो सरकार से शह मिलने वाली ही बात है. ओवैसी ने कहा कि 2002 का तजुर्बा इनलोगों ने आज तक हासिल नहीं किया. हमें तो लगा कि अब तक तजुर्बा हो गया होगा. बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक एक कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है.