July 11, 2020
कंगना रनौत की तारीफ करते हुए एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने कहा- ‘मैं उनका सम्मान करता हूं’
नई दिल्ली. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्य्यन सुमन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गैंगवाद के बारे में बात की है. कंगना रनौत और अध्य्यन सुमन (Adhyayan Summan) ने साल 2009 में ‘राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू’ फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म के दौरान कंगना रनौत और अध्य्यन सुमन करीब आए थें, हालांकि जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. अध्य्यन ने कंगना के स्ट्रगल के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि वह केवल उनके प्रति सम्मान रखते हैं.
अध्य्यन सुमन (Adhyayan Summan) ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मैं अपनी एक्स के बारे में बुरा बात करता हूं. लेकिन मैंने हमेशा स्पष्ट किया है कि मैं कंगना का बहुत सम्मान करता हूं. वह बहुत कुछ कर चुकी हैं और उन्होंने आज जो सम्मान और शोहरत हासिल की है, उसे अर्जित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वह एक आदर्श उदाहरण हैं जिसने उद्योग में बड़े लोगों से लड़ाई लड़ी और अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया. इसलिए उन्हें सलाम करता हूं.’
2016 में एक विशेष इंटरव्यू में, अध्य्यन ने कंगना पर शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ‘एक पल उसने मुझे प्यार किया और फिर अगले पल में ऐसा था जैसे मैं उसके जीवन में कोई था नहीं. मैं अकेले बार पर खड़ा था जब कंगना मेरे पास खुद चलकर आई थीं.’