
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
Read Time:2 Minute, 43 Second
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन मिल जाए तो मेहनत सफल हो जाती है। नवादा जिले (बिहार) के रजौली गांव की रहने वाली एक्ट्रेस विधि यादव को सबसे बड़ा मौका एकता कपूर के शो मोलक्की 2 में मिला है।
मोलक्की ‘रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ में भूमि का किरदार विधि यादव निभा रही हैं। वह कहती हैं, ‘इस शो का हिस्सा हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह शो एक दुल्हन खरीदने के प्रासंगिक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले मुद्दे पर प्रकाश डालती है। भूमि, वरीकाबाद की रहने वाली एक साधारण और महत्वाकांक्षी लड़की है, जिसका दिल बहुत साफ है। उसके सपने टूटकर तब बिखर जाते हैं जब उनकी शादी बिना उसकी मर्जी से कर दी जाती है और यहां से उनके जीवन की कठिनाई शुरू हो जाती है। ‘मोलक्की’ का पहला सीजन भी खूब पसंद किया गया था। मुझे उम्मीद है कि सीजन दो को भी दर्शको का उतना ही प्यार मिलेगा। दूसरे सीजन में भूमि के सफर को आगे बढ़ाते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स और कलर्स के साथ काम करने का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूं।
विधि यादव ने अपना 19वा जन्मदिन 28 फरवरी को बहुत ही धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर कास्टिंग डायरेक्टर राज कुमार प्रसाद, राहुल गौर के अलावा मोलक्की की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। विधि यादव अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां दीपा यादव पिता विपिन यादव के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर राज कुमार प्रसाद और राहुल गौर को देती है।
बतादें कि मोलक्की में काम उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर राजकुमार प्रसाद और राहुल गौर के वजह से मिली। कास्टिंग डायरेक्टर राहुल गौर कहते है, ‘दो साल तक हमने विधि यादव के ऑडिशन कई बार लिए, उसके बाद वह मोलक्की के लिए फाइनल हुई है।’
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
कुरकुरे ने सारा अली खान को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर
कुरकुरे की मसालेदार दुनिया को अपने चुलबुले अंदाज से खास बनाएंगी अभिनेत्री सारा मुंबई/अनिल बेदाग . भारत के सबसे पसंदीदा...
Average Rating