कंपनी गार्डन के पास सजेगी राखी की बाजार महापौर ने दी अनुमति

बिलासपुर. लॉकडाउन के चलते शहर के सभी दुकाने बंद है ऐसे में साल में एक बार सजने वाली राखि की दुकाने भी नहीं लग पा रही है ऐसे में व्यपारियों में पहले से खरीद कर रखे राखियों को बेचने और नुकसान होने की बात कहते हुए गुरुवार को महापौर रामशरण यादव से मिले। और मांग की कि कंपनी गार्डन के सामने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दुकान लगाने दी जाए। महापौर रामशरण यादव ने व्यापारियों से कहा कि शासन के नियमों के अनुसार सुबह 6 से 12 तक वहां दुकान लगा सकते है। ऐसे में सभी दुकानों में सैंनिटाइजर, व्यापारियों के साथ ही राखी खरीदने आने वाले ग्राहक मास्क लगाए। इसे ध्यान में रख कर कंपनी गार्डन के पास दुकान लगा सकते है।गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन ने 6 अगस्त तक निगम क्षेत्र में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में राखी त्यौहार को ध्यान रखते हुए प्रशासन ने किराना सामान के साथ ही राखियां बेचने के लिए दुकानदार को कहा था। लेकर इस आदेश के बाद प्रतिवर्ष राखी दुकान लगाने वाले व्यापारी असमंजस में पड़ गए हैं। गुरुवार को महापौर रामशरण यादव से मिलने कंपनी गार्डन राखी संघ के अध्यक्ष अरुण जयसवाल के साथ दो दर्जन से अधिक व्यापारियों ने महापौर से मांग की कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपनी गार्डन के पास राखियों की दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। इस पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि नियमों के साथ इस वर्ष भी दुकान लगा सकते है। अगर कोई भी दुकानदार नियम का उलंघन करता है तो उसे वहां से हटा दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड की सुध लेने पहुंचे महापौर
महापौर रामशरण यादव स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला व निगम सफाई अमले के साथ गुरुवार को वार्ड क्रं 3 आवास पारा उसलापुर, वार्ड क्रं 12 बन्नाक चौक सिरगिट्टी, वार्ड क्रं 60 राजस्व कॉलोनी सरकंडा वार्ड क्रं 30 हरदेव लाल मंदिर रोड गोड़पारा, एवं वार्ड क्रं 61 खान बाड़ा सरकंडा और ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में जाकर नाले नालियों के निर्माण, एव सीसी रोड़ निर्माण, साफ – सफाई एवं पानी निकासी समस्याओं को लेकर वार्डो के नागरिकों से रुबरू चर्चा की।
साथ ही साथ उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं और शिकायतों के मुताबिक वार्डो की साफ-सफाई अनवरत की जाएगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!