कई मायनों में खास है आज का दिन, पढ़िए 10 जनवरी का पूरा इतिहास


यूं तो हर तारीख का कोई न कोई इतिहास रहा है. लेकिन आज के दिन यानी 10 जनवरी का इतिहास भी कई मायनों में खासतौर पर हिंदी प्रेमियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. आज ही के दिन विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. विश्व में हिंदी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी सम्मेलनों की इस दिन से शुरुआत की गई थी. प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था. साल 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी. वहीं पिछले साल आज ही के दिन केंद्र सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी की थी. इसके अलावा आज के दिन एक फिल्म अभिनेता का भी जन्म हुआ था.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1616: ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में मुगल बादशाह जहांगीर से मुलाकात की.
1692: कलकत्ता के संस्थापक जॉब कारनॉक का कलकत्ता में निधन.
1818: मराठा सेना और ब्रिटिश सेना के बीच रामपुरा में तीसरी और अंतिम लड़ाई हुई.
1836: प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया.
1886: भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री और न्यायविद जॉन मथाई का जन्म.
1908: हिंदी के निबन्धकार और साहित्यकार पद्मनारायण राय का जन्म.
1912: सम्राट जॉर्ज पंचम और रानी मैरी भारत से रवाना हुए.
1940: भारतीय गायक और शास्त्रीय संगीतकार केजे येसुदास का जन्म हुआ.
1946: लंदन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
1972: पाकिस्तान की जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद शेख मुजीब-उर-रहमान स्वतंत्र राष्ट्र बने बांग्लादेश पहुंचे.
1974: एक्टर ऋतिक रोशन का जन्म हुआ.
1975: नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ.
1987: पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का पहला नौका अभियान मुंबई में पूरा हुआ.
2006: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की.
2013 : पाकिस्तान में कई बम धमाकों में 100 लोगों की मौत 270 घायल.
2020 : केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के लिए अधिसूचना जारी की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!