May 5, 2024

भारत ने श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया, पढ़ें 14 मई का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 14 मई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. इतिहास में विभिन्न कारणों से दर्ज 14 मई के दिन ही भारत ने पड़ोसी देश श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया था. भारत ने गैरकानूनी गतिविधियां संबंधी अधिनियम के तहत लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर 14 मई 1992 को प्रतिबंध लगा दिया था. यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका में भी इस संगठन पर प्रतिबंध था.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1607 – उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजों ने अपना पहला स्थायी अड्डा स्थापित किया. इसे जेम्स टाउन, वर्जीनिया का नाम दिया गया.

1610 – फ्रांस में हेनरी चतुर्थ की हत्या और लुईस तेरहवें फ्रांस की गद्दी पर बैठे.

1702 – इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

1811 – पराग्वे स्पेन से मुक्त हुआ.

1878 – पहली बार वैसलीन ब्रांड नाम का रॉबर्ट ए चेसब्राफ ने पंजीकरण करवाया.

1879 – थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े.

1944 – ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया.

1948 – इस्राइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

1955 – वॉरसा संधि पर हस्ताक्षर. सोवियत संघ और पूर्वी यूरोप के उसके सहयोगी देशों ने पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में इस संधि पर हस्ताक्षर किए. इसके जरिए सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सैनिक और सांस्कृतिक संबंधों के विकास पर सहमति बनी.

1960 – एयर इंडिया ने पंख फैलाए और अटलांटिक महासागर को पार करके पहली बार न्यूयार्क तक की उड़ान भरी.

1963 – कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111 वां सदस्य बना.

1973 – अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी.

1984 – फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्म.

1991 – दक्षिण अफ़्रीक़ा के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला को चार युवकों के अपहरण के मामले में छह साल की सज़ा सुनाई गई.

1992 – भारत ने श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया .

2012 – इस्राइल की जेलों में बंद 1500 फलस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हुए.

2013 – ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला 15वां देश बना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus : दुनिया में कब आसानी से उपलब्ध होंगे कोरोना रोधी टीके ?
Next post बीटी पैच रिपेयर कार्य में हुई गड़बड़ी का हुआ खुलासा
error: Content is protected !!