कब्ज हो या लूज मोशन, दोनों समस्याओं को दूर करता है यह सूखा मेवा

कोई कब्ज से परेशान रहता है तो किसी को बार-बार होनेवाले लूज मोशन ने परेशान कर रखा है। यहां जानें, इन दोनों ही समस्याओं से बचने का आसान तरीका…

यदि आप कब्ज की समस्या से जुझ रहे हैं, तब भी सेहत खराब होती है और लूज मोशन से जूझ रहे हैं तो कमजोरी से हालत खराब होती है। इन दोनों ही स्थितियों से बचने में चिरौंजी आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी हो सकती है। बस आपको पता होना चाहिए कि किस समस्या में इस सूखे मेवे का उपयोग कैसे करना है…

कब्ज की समस्या से निजात दिलाए
-चिरौंजी एक ऐसा मेवा है, जो बहुत छोटे-छोटे दाल के दानों की तरह होता है। लेकिन ये दाने प्राकृतिक गुणों से भरपूर तेल से युक्त होते हैं। यही कारण है कि चिरौंजी खाने से कब्ज की समस्या में बहुत जल्दी लाभ मिलता है।

-क्योंकि चिरौंजी हमारे पाचनतंत्र में जमा गंदगी और विकारों को दूर करते हुए हमारी आंतों की अंदरूनी त्वचा की मरम्मत करती है और आंतों की आंतरिक दीवारों को चिकनाहट देती है। जिससे कब्ज की समस्या में राहत मिलती है।

constipation

कब्ज से हमेशा के लिए राहत पाने का घरेलू तरीका

-चिरौंजी जहां कब्ज से राहत दिलाती है, वहीं इसका तेल दस्त यानी लूज मोशन की समस्या को दूर करने का एक प्रभावी उपाय है।

-यदि किसी को लूज मोशन की समस्या अक्सर रहती हो तो उसे चिरौंजी के तेल में बनी खिचड़ी, दलिया, ओट्स इत्यादि खिलाने चाहिए। इससे दस्त की समस्या तो दूर होगी ही। मोशन स्मूद होंगे और शारीरिक कमजोरी दूर होगी।

आज के समय में चिरौंजी के लाभ
-फिलहाल हर तरफ केवल एक ही चिंता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए। तो आपको बता दें कि इस चिंता को दूर करने में भी चिरौंजी बहुत अधिक सहायक सिद्ध होगी। क्योंकि चिरौंजी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करती है।

milk-9

दस्त की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं

विटमिन्स का खजाना
-चरौंजी में विटमिन-बी1, विटमिन-बी2 और विटमिन-सी पाए जाते हैं। ये सभी विटमिन्स हमारी नसों को मजबूत करने, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रक्त संचार को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!