August 9, 2020
कब्रिस्तान में महापौर ने रोपे पौधे
बिलासपुर. शहर का वातावरण बेहतर बनाने निगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में पौधे रोपे जा रहें है। महापौर रामशरण यादव निगम क्षेत्र के तमाम वार्डों और उद्यानों में जहां पौधे रोपने के लिए जगह है। वहां पौध रोपण करा रहें है। इसी कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर 26 मगरपारा के कब्रिस्तान खामोशगंज में महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन के द्बारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान लूथरा शरीफ के सैय्यद अकबर बख्शी, सैय्यद मकबूल अली , सलीम टेलर, सैय्यद रसीद अली, शेख असलम हाजी, मेमन सोहिल, दिलीप भाई मूसा भाई, तस्लीम राजा, काशिफ भाई, जमील भाई, आसिफ भाई आदि उपस्थित रहे।