कलाकारों पर बरसता coronavirus का कहर, एक और म्यूजिशियन का निधन


नई दिल्ली. प्रसिद्ध बेस गिटारिस्ट मैथ्यू सेलिगमैन (Matthew Seligman) का 64 साल की उम्र मेंकोरोनोवायरस (coronavirus )के कारण मौत हो गई. उन्होंने 1985 में लाइव ऐड में दिवंगत संगीत आइकन डेविड बॉवी (David Bowie) के साथ परफार्म किया था.

1980 के दशक में न्यू वेव के दृश्य में सेलिगमैन को उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. वह द सॉफ्ट बॉयज और द थॉम्पसन ट्विन्स के सदस्य थे, जो थॉमस डॉल्बी के साथ सहयोग कर रहे थे.

रिपोर्ट के अनुसार, डॉल्बी ने सेलिगमैन की मृत्यु की पुष्टि की और कहा कि स्टार को याद में यूट्यूब पर 19 अप्रैल को लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना ने भारत में भी तेजी से पैर पसार लिए हैं. यहां अब तक कुल मरीजों की संख्या 16116 हो गई है. जिनमें से 13296 का इलाज अभी जारी है. 2301 ठीक हो चुके हैं और 519 की मौत हो चुकी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!