कलेक्टर एवं एसपी ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

बिलासपुर. जिलाधीश एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर डॉक्टर संजय अलंग एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अत्यंत दुर्घटना जन्म स्थल ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। इस संबंध में अधिकृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) रोहित कुमार बघेल ने बताया कि जिला बिलासपुर में वर्ष 2019 के लिए जिले के थाने के आधार वर्ष 2016, 2017,219 में एक निर्धारित सड़क खंड (अंतर्गत 500 मीटर के दायरे में) जहां विगत 3 वर्षों में कुल मिलाकर कम से कम 05 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हो जिसमें व्यक्ति घायल (साधारण एवं गंभीर ) हुए हो या अधिक संख्या में सड़क दुर्घटना मृत्यु हुई हो ।
विगत 3 वर्षों के आंकड़ों का संग्रहण थानों से पृथक पृथक वर्षों के आधार पर जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात द्वारा ली जा कर अद्यतन 2019 के लिए 10 नवीन ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है
छतौना मोड, बोदरी मोड़, तिफरा ओवरब्रिज, सकरी, बेलतरा, सांझीपारा बाईपास, मस्तूरी, महामाया चौक, बोदरी चौक, मोपका चौक।
जिसमें दुर्घटनाओं के गठित होने के वास्तविक कारण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उपचारात्मक उपाय किए जाने हेतु जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा लोक निर्माण विभाग रा0 रा0 मार्ग उप संभाग क्रमांक – 01 के अनुविभागीय अधिकारी श्री टी0 एन0 संतोष , अभियंता श्री बिंद्रा प्रसाद एवं अतुल स्वर्णकार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल (यातायात ) एवं पुलिस उप अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी की उपस्थिति में क्रमशः तिफरा ओवरब्रिज से यदुनंदन नगर मोड़ तिफरा (थाना सिरगिट्टी) , बोदरी मोड़ एवं छतौना मोड़ (थाना चकरभाठा ) का निरीक्षण किया।
जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर ट्रैफिक इंजीनियर अंतर्गत आवश्यक उपाय किए जाने जिलाधीश महोदय द्वारा निर्देश दिए गए। जिसमें तिफरा ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड का अतिशीघ्र चौड़ी करण करना, दुर्घटना जन्य क्षेत्र , गति सीमा धीमे चले, संबंधी चेतावनी सूचना बोर्ड लगाने । बोदरी मोड़ ब्लैक स्पॉट के संबंध में निर्देश दिए गए कि रा0 रा0 मार्ग 130 में बने रोड डिवाइडर के दोनों दिशा में लंबाई को कम करना एवं रोड डिवाइडर में लगे पौधों की छटाई किया जाना ताकि मुख्य मार्ग सभी ओर से स्पष्ट दिख सकें साथ ही मुख्य मार्ग के लिए पहुंच मार्ग पर रंबल स्ट्रिप का निर्माण कार्य कराया जाना ।इसी तरह छतौना मोड़ पहुँच मार्ग के संबंध में डिवाइडर की लंबाई कम किए जाने , छतौना पहुंच मार्ग के कर्व को बढ़ाना एवं सर्विस रोड को चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में रंबल स्ट्रिप बनाने निर्देशित किया गया। साथ ही महामाया चौक ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण दौरान निरीक्षण किया गया जहां रोड डिवाइडर को आवश्यकतानुसार कम किया जाना रोड के सड़क कर्व का चौड़ीकरण किया जाना। लेन मार्किंग तथा कैट आईज का लगाया जाने, इसी प्रकार बहतराई चौक में पहुंच मार्ग बहतराई एवं चिंगराजपारा की ओर की दिशा की ओर रंबल स्ट्रीट का बनाया जाना चेतावनी सूचक बोर्ड, धीरे चले, गति सीमा, ब्लैक स्पॉट, लगाए जाने के संबंध में रोड कर्व का चौड़ीकरण किया जाने संबंधी कार्य अतिशीघ्र कराए जाने मौके पर ही जिलाधीश बिलासपुर डॉक्टर संजय अलंग द्वारा संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देश दिया गया ।