कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अंतराज्यीय खैरझिंटी बैरियर का किया निरीक्षण


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने आज जिले के अंतरराज्यीय खैरझीटी-वेंकटनगर बैरियर का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।उन्होंने कर्मचारियो को अंतर राज्यीय बैरियर से प्रवासी मजदूरों की आवाजाही के सम्बंध में शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखें तथा उनके लिए भोजन, पेयजल, जलपान आदि व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मजदूरों को गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप प्रवासी मजदूरों की आवाजाही की व्यवस्था का अवलोकन करने हेतु कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार खैरझिंटी बैरियर पहुंचे व श्रमिकों की सुरक्षित व सुविधाजनक वापसी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों हेतु भोजन, स्वल्पाहार, वाहन व्यवस्था की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत  दिशा निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रदेशों से यात्रा कर अपने गंतव्य तक जाने वाले श्रमिकों व उनके परिवारों के लिए जिले की सीमाओं में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्वयमसेवी संस्थाओं के सहयोग से भोजन, स्वल्पाहार, दूध, पेयजल की व्यवस्था किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य मे जुटे सामाजिक संगठनों की सराहना की और अधिकारियों को मजदूरों को सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की टीम नियमित रूप से बैरियर पर लगाकर आवाजाही कर रहे मजदूरों की जांच,जरूरी चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों को असुविधा न हो,इसका विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने  श्रमिकों से भी बातचीत की एवं उनका हालचाल जाना। श्रमिको ने भोजन व परिवहन व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!