कांग्रेसियों ने तीन काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीन काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को प्रदेश सचिव जावेद मेमन अमितेश राय के अगुवाई मे महापौर रामशरण यादव शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के पास शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. बिलासपुर केंद्र सरकार की कृषि बिल के विरोध में देशभर के अन्नदाता ने बॉर्डर में आंदोलन करते हुए शहीद हुए किसान को श्रद्धांजलि देने के लिए. आज युवा कांग्रेस ने मोमबत्ती जलाकर आंदोलन किसानों को श्रद्धांजलि दी. जिनकी आंदोलन स्थल में ही मौत हो गई. कृषि बिल को लेकर देशभर में अन्नदाता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं और केंद्र की सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. आज यूवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पहाड़ी के निर्देश पर कैंडल मार्च निकालकर अन्नदात को श्रद्धांजलि दी गई. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन, अमितेश राय की अगवाई में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने घर में ही मोमबत्ती टार्च जलाकर इस अभियान में हिस्सा लिया. जावेद मेमन, अमितेश राय ने कहा है कि केंद्र की सरकार बहरी और गूंगी हो गई है. इधर देश में आंदोलन कर 57 से अधिक अन्नदाताओं की मौत हो चुकी है, लेकिन केंद्र की सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है. यह कृषि बिल पूंजीपतियों, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है. इस बिल से किसानों का भला नहीं होगा. किसानों को अपनी ही जमीन में ऐसा नहीं होगा जिसके विरोध में देशहित में किसान बॉर्डर में आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान अब तक 57 किसानों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार का दिल नहीं पसीजा. आज शहर में अनेक स्थानों पर कैंडल जलाकर 57 सहित किसानों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण, महेश दुबे, अजय श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन, समीर अहमद, धर्मेश शर्मा, देवेंद्र सिंह बाटू, पंचराम सूर्यवंशी, अखिलेश बाजपेई, जस्सा अशरफी, रामाशंकर बघेल, रिजवान खान, विनाया वैद्य, ऋषि कश्यप, वसीम खान, वकार खान एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित हैं.