कांग्रेसियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ज़िला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी और सेवा दल ने गुरुवार शाम 7.00 बजे नेहरू चौक में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि गत दिनों गलवान लद्दाख में चीन ने कायरता पूर्वक कार्यवाही की जिसमे भारत के 20 जवान शहीद हो गए। विजय केशरवानी ने कहा कि 1967 के बाद पहली बार 20 सैनिक शहीद हुए है। लम्बे अंतराल के बाद ऐसी घटना हम सबको अचंभित करता है। केंद्र सरकार को उचित कार्यवाही करने की जरूरत है । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक द्वय श्रीमती रश्मि सिंह व मोहित केरकेट्टा, राजेन्द्र शुक्ला, रविन्द्र सिंह,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, अशोक शुक्ला, ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर, मो. हफ़ीज़। सीमा पांडेय, अनिता लावहतरे, अब्दुल सलीम कुरैशी, चन्द्र प्रकाश बाजपेई, मंजू त्रिपाठी, अफरोज खान, प्रतिमा सहारे, कमल टुसेजा, रीता मजूमदार, सुनील शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल, नीलेश मंदहेवर, विनोद साहू, मोतीलाल ठारवानी, विक्की आहूजा, अब्दुल हबीब, काजू, आकाश सिंह, पुष्पा यादव, शिल्पी तिवारी, परवीन खान, सन्ध्या साहू, मोती कुर्रे, अन्नपूर्णा, प्रीति प्रधान, कमल कांत मिश्रा, सुनीता यादव,सन्त राम नेताम आदि उपस्थित थे ।