May 7, 2020
कांग्रेसियों ने श्रमिकों के घर वापसी के लिए की सहयोग की अपील
बिलासपुर.प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने प्रभारी महामंत्री संगठन चन्द्र शेखर शुक्ला के हवाले से समस्त कांन्ग्रेस जनो से अपील की है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी जी के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम ने ” श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस जनो से सहयोग राशि की अपील किया है ।और ” छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैंक खाता नम्बर जारी किया गया है।
बैंक का नाम — यूको बैंक
बैंक शाखा का नाम –पेंशन बाड़ा रायपुर
खाता क्रमांक–18340100001593
IFSC — UCBA 0001834
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से लगभग 45 दिनों से लॉक डाउन है ,जिसके कारण गरीब -मजदूर जो अन्य प्रांतों में जाकर महदूरी करते है , अचानक केंद्र सरकार के लॉक डाउन के चलते जो जहाँ है वही फंसा हुआ ,उनके पास अनेक समस्याएं उतपन्न हो गई है ,जिसमे आर्थिक ,स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं, प्रवास की समस्याएं आदि । केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 किया पर मजदूरों की सुध नही ली ,श्रमिको को उनके घर जाने की छूट तो मिली पर उनके पास पैसा कहां से आएगा इसकी चर्चा नही की गई ,श्रमिको की पीड़ा को समझते हुए राष्ट्रियाध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी ने श्रमिको को इनके घर तक पहुचाने की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य संगठनों को निर्देशित किया कि स्वयं के खर्च पर स्पेशल ट्रेन से श्रमिको को उनके घर पहुचाना सुनिश्चित करे । जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ के कांन्ग्रेस जनो से अपील की है।