April 30, 2024

18 प्लस टीकाकरण को लेकर उत्साह, युवाओं ने कहा सही फैसला है सरकार का


बिलासपुर. 18 प्लस वर्ग के लोगों को कोविड 19 के निःशुल्क टीकाकरण का फैसला लिया गया है यह छत्तीसगढ़ सरकार का बहुत सही फैसला है। कोविड के दूसरे चरण में युवा वर्ग भी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, इसलिये उनका टीकाकरण बहुत जरूरी है।  यह कहना है 24 वर्षीय छात्रा कु. राधिका दुबे का, जिसने आज शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में को-वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। राधिका ने कहा कि भारत एक अधिक जनसंख्या वाला देश है इसलिये यहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है। हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही है। उन्होंने कहा कि  सरकार ने टीकाकरण को बहुत आसान बना दिया है और लोगों को निःशुल्क लगाया जा रहा है। उसने भी बड़े आराम से यहां आकर टीका लगवाया है। राधिका के माता-पिता ने भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हैं और वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। एमबीए की तैयारी कर रहे 23 वर्षीय विशाल सिंह एवं फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत 33 वर्षीय अभिषेक सिंह ने कहा कि टीकाकरण में भेदभाव नहीं रखा गया है। केन्द्र में बहुत अच्छी व्यवस्था है और सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा या तो पढ़ाई करते हैं या फिर कामकाजी हैं। इस सिलसिले में वे ज्यादा बाहर निकलते हैं इसलिये कोरोना का प्रसार रोकने व इसकी चेन को तोड़ने के लिये उनका टीकाकरण जरूरी है। विशाल और अभिषेक के माता-पिता ने भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये हैं। 20 वर्ष के दिव्यांश झा ने भी टीका लगवाया। वह आधार कार्ड लेकर केन्द्र में पहुंचा था। वहीं पर पंजीयन कराने के बाद उसका टीकाकरण किया गया। उसने कहा कि लॉकडाउन में बुजुर्ग तो घर में रह रहे हैं लेकिन जरूरी कार्य से युवाओं को ही बाहर निकलना पड़ता है। इसलिये उसने भी टीका लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीपी विप्र महाविद्यालय के द्वारा बेड ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य उपकरण दिए
Next post कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित, भ्रामक खबरों पर न दे ध्यान : संसदीय सचिव
error: Content is protected !!