June 21, 2020
कांग्रेस जनों ने परदेसी राज के नेतृत्व में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. वार्ड नं 42/43 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौक से कैंडल मार्च करते हुए वीर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद चौक पहुंच कर सीमा पर लड़ते हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिता लवहातरे, जिला उपाध्यक्ष ब्रमदेव सिंग ठाकुर, सीपीआई महासचिव पवन शर्मा व अल्ताफ कुरैशी, राकेश हंस विशेष रूप से उपस्थित थे। अभय नारायण राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरा कांग्रेस पार्टी सेना के साथ मज़बूती से खड़ा है और केंद्र सरकार को चाहिये कि नेहरू जी के पंचशील सिद्धान्तो का पालन करे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम में वहीदा बेगम, प्रतिमा सहारे, फरीदा बेगम, पूर्णिमा साहु, राम कुमार कश्यप, तिलक व रवि बारगाह आदि उपस्थित थे ।