कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग, जाति और धर्म के लोगों के प्रति रखती है समभाव : लखमा
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यकर ,वाणिज्य एवम उद्योग मंत्री कवासी लकमा बुधवार को अमरकंटक से वापसी में रायपुर जाते हुए छत्तीसगढ़ भवन में रुके और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अमरकंटक में बस्तर और छत्तीसगढ़ के खुशहाली के लिए, अच्छी बारिश के लिए और किसानों की समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। एक प्रश्न के जवाब में कहा कांग्रेस की सरकार अच्छी चल रही है, सभी वर्ग खुश है। ओ पी चौधरी कलेक्ट्री चला नही सका और नौकरी छोड़ भाग खड़ा हुआ है। वह सरकार का आकलन नही कर सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा आरोप लगाना जानती है भाजपा के शासनकाल में एक विकलांग युवक परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था। उस पर भाजपा को पहले बोलना चाहिए।
एनटीपीसी और एसईसीएल में भूविस्थापितो की नौकरी और मुआवजा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि अगले दौरे पर मीटिंग लेने के बाद कार्यवाही करेंगे। लकमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग,जाति और धर्म के लोगों के प्रति समभाव रखती है, कभी भेदभाव की राजनीति नहीं करती, भाजपा पार्टी समाज को बांटने का काम करती है। कांग्रेस ने आदिवासियों को पर्याप्त सम्मान और नेतृत्व दी है। आदिवासी समाज से, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, मंत्री बनाये गए है। एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ही सरकार के निर्णय को प्रेस के माध्यम से बताते है और उसके लिए संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे है। बोधघाट परियोजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी प्रारम्भिक अवस्था में है। प्रभावित किसान, रहवासियो से चर्चा करने के बाद ही कुछ बोला जा सकता है। मरवाही उप चुनाव पर बोले मरवाही विधान सभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी। हमारा प्रदेश अध्यक्ष युवा है और तेजी से कम करते है। पीसीसी अध्यक्ष का काम है कि चुनाव में पूरी तैयारी करना। कार्यकर्ताओ को चुनाव के लिए रिचार्ज करना, इसलिए अध्यक्ष मरवाही के दौरे पर थे। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां 10 के 10 महापौर कांग्रेस के है, कांग्रेस ने दन्तेवाड़ा, चित्रकूट उप चुनाव, ज़िला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम सभी चुनाव कांग्रेस ने जीता है, इसलिए मरवाही चुनाव भी जीतेंगे। भूपेश बघेल सरकार की लोककारी योजनाओं से जनता खुश है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पांडेय, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला,सचिव रविन्द्र सिंह, सचिव पंकज सिंह, सभापति शेख नजीरुद्दीन, राजेश्वर भार्गव, राजकुमार अंचल, ऋषि पांडेय, तैय्यब हुसैन, शैलेन्द्र जायसवाल, अम्बालिका साहू, विनोद साहू, दिनेश सीरिया,अनिल पांडेय, सुभाष ठाकुर, अजय काले, छोटू मोइत्रा, दीपांशु श्रीवास्तव, दिलीप कक्कड़, अर्जुन सिंह,मनीराम साहू आदि उपस्थित थे।