कांग्रेस ब्लॉक इकाई वाड्रफनगर द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के ब्लाक इकाई वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौराहा पर अपना विरोध प्रकट किया साथ ही चीनी सेना द्वारा भारत के सैनिकों पर किये गये हमले की निन्दा की. शहीद सेना के जवानों की शहादत पर रोष व्यक्त किया गया। भारत माता की जयकारा लगाये , भारत सरकार से चीन की कायराना हरकतो का जवाब देने की मांग की गयी तथा मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्र्द्धांजलि दी गयी | ईश्वर से शहीद सैनिकों की आत्मा की शान्ति व परिजनो को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी |
राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश /जिला संगठन से प्राप्त निर्देश के अनुसार वाड्रफनगर कांग्रेस ब्लाक इकाई अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे विधायक प्रतिनिधि (जिलापंचायत ) अर्जुन प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेता खलील अहमद , छ.ग. माध्यमिक शिक्षामण्डल के सदस्य जयप्रकाश जायसवाल, नगरपंचायत वाड्रफनगर के उपाध्यक्ष अमित यादव, एल्डरमैन गुलाब कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि (तहसील) नंदलाल सिंह श्यामले, रजखेता उपसरपंच संतु मिश्रा, पार्षद – फैशल नसीम, विद्याचरण टेकाम, विकास भारती, सुशीला शुक्ला, अनिल कुशवाहा, इंद्रजीत दुबे, भूपेंद्र दास, आकेत जायसवाल, बजरंग गुप्ता, विजय सिंह गौतम, अश्वनी यादव, मोनू यादव सहित कांग्रेश कार्यकर्ता सामिल हुए । ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कहा कि चीन की कायराना हरकत का जवाब जल्द दिया जाना चाहिए | भारतीय जवानों के शहादत का बदला लिया जाना चाहिए । वहा उपस्थित सभी लोगो ने मोमबत्ती जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.