कांग्रेस भवन के दोनों और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया
बिलासपुर. अरपा नदी के इंदिरा सेतु से मोटर गाड़ियों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए बिलासपुर के कांग्रेस भवन का एक और का रास्ता पहले से ही बेरी केटिंग (अवरोधक)लगाकर बंद किया जा चुका था। इसके कारण इंदिरा सेतु की ओर से कांग्रेस भवन के सामने वाली सड़क की ओर मोटर गाड़ियों का आनाजाना पूरी तरह बंद था। बेरीकटिंग के किनारे केवल इतनी ही जगह छोड़ी गई थी। जिससे वहां से मात्र पैदल, साइकिल और बाइक सवार ही आना-जाना कर सके। अब कांग्रेस कौन के बाजू में स्थित सामुदायिक भवन के भीतर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को ठहराया जाने के कारण यह पूरा इलाका संक्रमण की दृष्टि से काफी खतरनाक हो चुका है। इसे देखते हुए अब कांग्रेस भवन के दूसरी ओर भी बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे बिलासपुर के कांग्रेस भवन तक अब कोई भी मोटर गाड़ी नहीं जा सकती।