May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

प्रयास आवासीय विद्यालय में 200 बिस्तरो का आइसोलेशन सेंटर तैयार : रमतला स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में कोरोना मरीजों के लिए 200 बिस्तरों का आईसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है। कलेक्टर डॉ. सारांश मितर ने आज अधिकारियों की टीम के साथ सेंटर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोरोना के मरीजों को रखने के लिए तैयार किये गये इस सेंटर की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। सेंटर में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पानी के लिए वाटर कूलर एवं वाई-फाई सेवा भी मुहैया कराने कहा। आईसोलेशन सेंटर तैयार हो जाने पर जिले के कोरोना मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित मरीजों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेरिस एस., एसडीएम बिलासपुर देवेन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना से बचाव के लिए मेहमान पंजी का किया जायेगा संधारण : कोरोना (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर द्वारा जिले के सभी ग्रामों में ग्राम कोटवार को मेहमान पंजी संधारित करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें ग्रामों में किसी भी अजनबी या बाहर से आये हुए व्यक्तियों की पहचान की जा सके। संधारित की जाने वाली पंजी में ग्राम बाहर से आये व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री अंकित की जाए। राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों या विदेश से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें।

लोक सुनवाई स्थगित : मेसर्स महावीर कोल वाशरीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम खरगहनी, पथर्रा, तहसील-कोटा जिला बिलासपुर द्वारा कुल क्षेत्रफल 11.62 हेक्टेयर में प्रस्तावित कोल वाशरी क्षमता 0.96 मिलियन टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 19 अपै्रल 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम पथर्रा के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में आयोजित होना था। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में धारा 144 प्रभावशील एवं लाकडाउन होने के कारण उक्त लोक सुनवाई स्थगित किया जाता है।
उक्त लोक सुनवाई आयोजन हेतु आगामी तिथि निर्धारित की जायेगी।

डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 50 आॅक्सीजन बेड और बढ़ेंगे : कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए, जिला चिकित्सालय बिलासपुर में संचालित डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि इस अस्पताल में वर्तमान में 100 बेड उपलब्ध है, जिसमें 28 आईसीयू, 28 आक्सीजन सपोर्टेड बेड और 4 एचडीयू बिस्तर शामिल है। आवश्यकता को देखते हुए 50 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाया जा रहा है। जिसकी तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 2 हजार 101 आईसोलेशन बिस्तर की सुविधा है। जिसमें 1466 शासकीय और 635 निजी अस्पताल में कुल 331 आईसीयू बिस्तर, 247 एच.डी.यू., 111 वेन्टीलेटर और 392 आक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर उपलब्ध है, साथ ही सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए 1131 बिस्तर उपलब्ध है।

मास्क लगाएं एवं अनावश्यक बाहर न निकले : जिले के सिख समाज के अध्यक्ष श्री त्रिलोचन अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। स्वयं, परिवार, समाज की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगाएं । उन्होंने अपनी अपील में कहा कि टीका लगवाकर स्वयं को बचाए एवं दूसरों को भी बचाएं । श्री अरोड़ा ने लोगों से यह भी अपील की है कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से न निकले एवं भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे एवं 14 अप्रैल से जिले में लागू होने वाले लाॅक डाउन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंधी और पंजाबी समाज ने आक्सीजन सिलेण्डर और बेड, जिला उद्योग संघ ने दिए 2 लाख 51 हजार रूपये
Next post जिले से अन्य जिले में आने-जाने हेतु ई-पास की व्यवस्था
error: Content is protected !!