May 10, 2024

सिंधी और पंजाबी समाज ने आक्सीजन सिलेण्डर और बेड, जिला उद्योग संघ ने दिए 2 लाख 51 हजार रूपये


बिलासपुर. बिलासपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना मरीजों को आवश्यकतानुरूप स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के लिए विभिन्न समाज के लोग जिला प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं। इस क्रम में आज सिंधी और पंजाबी समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में उपयोग के लिए आक्सीजन सिलेण्डर, गद्देे, बेडशीट प्रदान किया, वहीं जिला उद्योग संघ द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये का चेक दिया गया। राशि का चेक और सामग्री आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को सौंपा गया।


आज कलेक्टोरेट में पंजाबी समाज द्वारा 25 आक्सीजन सिलेण्डर, सिंधी समाज द्वारा 100 सेट बेडशीट और गद्दे प्रदान किये गये। जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि द्वारा राशि का चेक सौंपा गया। जिसका उपयोग जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए किया जायेगा। कलेक्टर ने विभिन्न समाजों द्वारा किये जा रहे इस सहयोग की सराहना करते हुए जिले के अन्य समाज एवं सामाजिक संगठनों से इस महामारी से निपटने के लिए सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. महंत ने भारत रत्न डॉ. आंबेडकर की 130 वीं जयंती पर किया नमन
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
error: Content is protected !!