कांग्रेस भवन पुलिस लाठी चार्ज का एडीएम बीएस ऊइके की कोर्ट में प्रतिपरीक्षण हुआ
बिलासपुर. कांग्रेस भवन पुलिस लाठी चार्ज का 17 जुलाई को एडीएम बीएस ऊइके की कोर्ट में प्रतिपरीक्षण हुआ. कमल गुप्ता,सुभाष सराफ और शहाबुद्दीन ने उपस्थित होकर अपना प्रतिपरीक्षण कराया। विरोधी वकील ने कमल गुप्ता से लगभग एक घण्टे तक प्रतिपरीक्षण किया। जिसमें उससे पूछा गया कि
1) आप कांग्रेस के सदस्य है कि नही ,और कितने वर्ष से है?
2) क्या कचरा फेंकने गए थे पूर्व मंत्री बंगले में?
3) क्या आप जानते है कि पूर्व मंत्री ने सिबिल थाने में कांग्रेसियो के विरुद्ध एफआईआर कराया है ?
4) कांग्रेस भवन में पुलिस कितने बजे आई ?
5) पुलिस ने कांग्रेस भवन पहुंच कर निवेदन किया कि आप लोग पुलिस गाड़ी में बैठे, आदि प्रश्न पूछा।
कोर्ट में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर और कांग्रेस के अधिवक्ता प्रदीप राजगीर उपस्थित थे ।
आगामी 22 जुलाई ,बुधवार को दोपहर 2.00 बजे ,एडीएम कोर्ट में अगला प्रतिपरीक्षण गोपाल दुबे,जावेद मेमन और हफ़ीज़ कुरैशी का होगा।