May 3, 2024

अवैध शराब ब्रिकी करते आरोपी पकडा गया

 बिलासपुर . मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षकसंतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 31.12.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोडी मे मोहित जगत नाम का व्यक्ति महुआ शराब ब्रिकी कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम पोडी चैक के पास घेराबंदी कर संदेही को पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम मोहित जगत पिता रामनाथ जगत उम्र 24 वर्ष निवासी पोडी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताया संदेही के पास रखे नीला सफेद कलर की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 84 नग सफेद झिल्लियों मे पैक हुआ महुआ शराब कुल 12.600 लीटर कीमती 3360 रूपये एवं ब्रिकी रकम 207 रूपये मिलने पर समक्ष गवाहान कच्ची महुआरा शराब जप्त कर आरोपी मोहित जगत के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवागन, प्र.आर. 1416 विजयदीप त्रिपाठी आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिक बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को नोएडा उत्तर प्रदेश से पकड़ने में सकरी पुलिस को मिली सफलता
Next post 2024 में भी बनी रहे ‘विकसित भारत’ की भावना : मोदी
error: Content is protected !!